CBSE Board 12th Result 2019: सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम आज जारी होने वाले हैं। 7 लाख 48 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12 की परीक्षा दी है और उन छात्रों के किस्मत का फैसला आज होना है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आप रिजल्ट कब और कहां देख सकेंगे। सीबीएसएई बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है कि रिजल्ट बोर्ड के भवन के पास नहीं बल्कि वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। रिजल्ट जानने के लिए आप cbse.nic.in, cbseresults.nic.in and results.nic.in. पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखते हुए आपके पास हाल टिकट नंबर होना चाहिए। सीबीएसई की तरफ से रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सभी जोन के रिजल्ट एक साथ जारी कर दिए गए। केंद्रीय विद्यालय का परिणाम 98.54 % रहा है।

फोन के जरिए भी जांच सकते हैं परिणाम:
12 का परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध होगा, अलग- अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और हैं। 9212357123 (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र)। इसके अलावा रिजल्ट यहां क्लिक करके ऐप में चेक कर सकते हैं।

CBSE Board 12th Result 2019 at cbse.nic.in, cbseresults.nic.in LIVE Updates: Check here your Score

रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in जाना होगा। यहां 12वीं का रिजल्ट देखने का लिंक दिखाई देगा। अब लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा। सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।

CBSE Board 12th Result 2019 LIVE Updates: Check here your marks