केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज (28 मई) 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इससे पहले छात्रों के बीच इस बात को लेकर चिंता थी कि रिजल्ट की घोषणा में देरी होने पर कॉलेजों एडमिशन में परेशानी हो सकती है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था,  ‘‘परिणाम की घोषणा 28 मई रविवार को दोपहर से पहले की जाएगी। हम उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पांच प्वाइंट वाली मॉडरेशन पॉलिसी का पालन करेंगे।’’

बोर्ड ने कहा कि वह मॉडरेशन पॉलिसी पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेगा और इसे जारी रखेगा। इस पॉलिसी को पिछले महीने समाप्त कर दिया गया था। पहले ऐसा माना जा रहा था कि बोर्ड अदालत के आदेश को चुनौती देने पर विचार कर रहा है लेकिन उसे ऐसा नहीं करने की सलाह दी गई कि उच्चतम न्यायालय जाने से संभवत: प्रतिकूल असर पड़ सकता है और इससे परिणाम में देरी हो सकती है।

इन परीक्षाओं के लिए 10,678 स्कूलों के कुल 10,98,891 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जो साल 2016 की तुलना में 2.82 प्रतिशत अधिक है। परीक्षाएं नौ मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। बोर्ड अपने सभी 10 क्षेत्रों के परिणामों की घोषणा एक साथ करेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, अन्य रिजल्ट वेबसाइट, मोबाइल एप और एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

क्या है सीबीएसई मॉडरेशन पॉलिसी?
मॉडरेशन पॉलिसी के तहत छात्रों को मुश्किल समझे जाने वाले विषयों और सवालों के लिए ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं। इसके अलावा अगर क्वेश्चन पेपर में कोई सवाल गलत होता है या प्रश्न पत्रों के सेट में अंतर होता है तब भी मॉडरेशन पॉलिसी के तहत स्टूडेंट्स को मार्क्स दिए जाते हैं।

कैसे देखें CBSE 12th Result 2017:
– अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in और http://www.cbseresults.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद होम पेज पर इस परीक्षा से जुड़ा लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर आदि शामिल है।
– अपनी जानकारी सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख लें।