CBSE 10th Result 2019: CBSE Board 10वीं के रिजल्ट जारी होने की आधिकाारिक घोषणा कर दी है। रिजल्ट आज जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने आज 10वीं के 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इससे पहले CBSE बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 02 मई गुरुवार को जारी कर दिये गए थे। बोर्ड ने यह साफ किया था कि रिजल्ट घोषित होने की तारीख के कयास न लगाए जाएं। बोर्ड ने आज ही घोषणा की है कि रिजल्ट आज ही जारी किया जाएगा।
CBSE Class 10th Result 2019 LIVE Updates: Check Here
स्टूेडंट्स अपना रिजल्ट results.nic.in, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर देख सकते हैं। सीबीएसई द्वारा पहले से पंजीकृत ईमेल आईडी पर स्कूल अपने आप ही रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जो छात्र इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।।
CBSE 10th Result 2019: Check Result Here


CBSE के छात्र एसएमएस के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए अलग अलग नंबर जारी किए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्लास की डिटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइडिया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।
भावना सिवदास (F) आर्यन झा (M) तरु जैन (F) दिवजोत कौर (F) मान्या (M) योगेश कुमार गुप्ता (M) सिद्धांत (M) दिव्यांश (M) शिवानी (F) इश मदन (M) अपूर्वा जैन (F) अंकुर मिश्रा (M) वत्सल (M)
सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10 के रिजल्ट में, कुल 2,25,143 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा, 57,256 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सीबीएसई कक्षा 12वीं के रिजल्टमें, 72,599 छात्रों ने पिछले साल 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया थे, जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 94,299 है। 10वीं तथा 12वीं, दोनो का ही रिजल्ट पिछले वर्ष से बेहतर रहा है।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में सफल हुए छात्रों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर सफल हुए छात्रों को बधाई दी है।
1 त्रिवेंद्रम - 99.85
2 चेन्नई - 99
3 अजमेर - 95.89
4 पंचकुला - 93.72
5 प्रयागराज 92.55
6 भुवनेश्वर 92.32
7 पटना 91.86
8 देहरादून 89.04
9 दिल्ली 70.97
10 गुवाहाटी 74.49
दिल्ली के छात्र 24300699 पर कॉल कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं जबकि देश के अन्य हिस्सों के छात्र 011-3000030099 पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। कुल 13 टॉपर्स में से आठ टॉपर्स उत्तर प्रदेश से हैं।
दूसरे स्थान पर 25 स्टूडेंट्स आए हैं। इन सबने 498 मार्क्स हासिल किए हैं।
1 Trivandrum - 99.85
2 Chennai - 99
3 Ajmer - 95.89
4 Panchkula - 93.72
5 Prayagraj 92.55
6 Bhubaneswar 92.32
7 Patna 91.86
8 Dehradun 89.04
9 Delhi 80.97
10 Guwahati 74.49
CBSE के छात्र एसएमएस के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए अलग अलग नंबर जारी किए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्लास की डिटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइडिया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में Amity इंटरनेशनल के स्टूडेंट ने टॉप किया है।
सीबीएसई बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 18 छात्रों का कब्जा रहा है। इनमें से सात लड़के हैं। रिजल्ट 83.4% रहा। पिछली कई बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 79.40 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 88.70 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं।