CBSE Board 10th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने वाला है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 02 मई को जारी हो चुके हैं तथा छात्र अब 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में घोषित किये जा सकते हैं। परीक्षा के नियंत्रक सनम भारद्वाज ने कहा है कि कक्षा 10 की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द खत्म होने वाला है। रिजल्ट एक से दो दिन में जारी किये जा सकते हैं। सूत्रों का यह मानना है कि रिजल्ट रविवार 05 अप्रैल को जारी किये जा सकते हैं।
सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी पहले यह बता चुके हैं कि कक्षा 10 के परिणाम 13 से 17 मई 2019 के बीच घोषित किए जाने की संभावना है। कक्षा 12 के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं और अब सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम एक से दो दिन में घोषित करेगा। बोर्ड ने सभी अधिकारियों को सख्ती से निर्देशित किया गया है कि मीडिया के साथ बात न करें। रिजल्ट घोषित होते ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in तथा cbseresults.nic.in पर रिजल्ट उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके ऐप में चेक कर सकते हैं।
इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए 31 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। परीक्षाएं 18 अप्रैल को संपन्न हुई हैं जिसमें 18.1 लाख लड़कों और 12.9 लाख लड़कियों ने परीक्षा दी है।

