CBSE Board 10th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं के बाद अब कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में है। 10वीं कक्षा के नतीजे रविवार (05 मई) को जारी होने की संभावना जताई जा रही है। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर नतीजे जारी करेगा। अभी आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि 12वीं की तरह 10वीं कक्षा के नतीजों को लेकर भी सरप्राइज दे सकता है। शुक्रवार (03 मई) को सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने जल्द ही नतीजे घोषित करने की बात कही है।
ये हैं महत्वपूर्ण वेबसाइट्सः सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 27 लाख छात्रों ने शिरकत की थी। परीक्षा 2 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी। बता दें कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा।
इन वेबसाइट्स पर भी आएंगे नतीजेः बता दें कि रिजल्ट के वक्त ज्यादा दबाव के चलते अक्सर ऐसे मौकों पर आधिकारिक वेबसाइट क्रैश भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में इन वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।
– examresults.net
– indiaresults.com
– schools9.com
National Hindi News, 04 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
ऐसे चेक करें रिजल्टः CBSE Board 10th Result 2019 के रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
चरण 1: ऑफिशियल वेबसाइट्स cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं।
चरण 2: ‘Class 10 Result 2019’ लिखे टैब पर क्लिक करें।
चरण 3: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन को क्लिक करें।
चरण 4: फिर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
चरण 5: रिजल्ट को ‘डाउनलोड’ कर लें।

