केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है, जिसके लिए चल रही तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस बार सीबीएसई रिजल्ट 2025 की घोषणा जल्दी की जाएगी, जिसमें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 को मई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
सीबीएसई बोर्ड में पास होने के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक कितने हैं ?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और इनमें शामिल होने वाले छात्रों के लिए यह जान लेना जरूरी है कि उन्हें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। इन अंकों के अलावा छात्रों को सभी प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट में भी पास होना जरूरी है।
कैसे जारी होगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 ?
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम 2025 को ऑनलाइन जारी किया जाएगा, जिसमें बोर्ड दोनों कक्षाओं के लिंक अपनी वेबसाइट पर एक्टिव कर देगा। इस रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, डिविजन और अन्य जानकारी को साझा नहीं किया जाएगा।
सीबीएसई रिजल्ट 2025 देखने की वेबसाइट कौनसी है ?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी किए जाने के बाद, छात्र दो आधिकारिक वेबसाइट Results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपने सीबीएसई रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर और उमंग ऐप का इस्तेमाल करके भी परिणाम देख सकेंगे।
जनसत्ता पर मिलेगा सीबीएसई रिजल्ट 2025
ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइटों और ऐप के अलावा छात्र Jansatta.com/education पर दिए गए सीबीएसई रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक के जरिए भी सीबीएसई 10वीं, रिजल्ट 2025 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे।
इन तारीखों में हुई थी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2025
सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की थी, जिसमें कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च की अवधि में पूरी की गई थी, दूसरी तरफ कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चली थीं।