सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के 12वीं के नतीजे आते ही नोएडा की रहने वाली रक्षा गोपाल के घर पर दिवाली जैसी रौनक देखने को मिली। यहां के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने 99.6 फीसद नंबरों के सीबीएसई एग्ज़ाम में टॉप किया है। उनके बाद यानी दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ में डीएवी स्कूल की भूमि सावंत दे का नाम है। उन्होंने 99.4 फीसद नंबर हासिल किए हैं। 99.2 फीसद नंबरों के साथ तीसरे पाएदान पर चंडीगढ़ के ही भवन विद्यालय के आदित्य जैन ने अपनी जगह पक्की की है।
हमेशा से पढ़ने में होशियार रहीं रक्षा ने 12वीं में तीन सब्जेक्ट्स में 100 में 100 नंबर हासिल किए हैं। जबकि बाकी के दो सब्जेक्ट्स में उन्हें 99 नंबर मिले हैं। जो आइए देखते हैं इस साल सीबीएसई में 12वीं की टॉपर स्टूडेंट की मार्कशीट।
इंग्लिश कोरः 100/100
हिस्ट्रीः 99/100 (थ्योरी में 79 + प्रैक्टिकल में 20)
पॉलिटिकल साइंसः 100/100
इकनॉमिक्सः 100/100
सायकोलॉजीः 99/100 (थ्योरी में 69 + प्रैक्टिकल में 30)
इन सब्जेक्ट्स में सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने के अलावा रक्षा ने वर्क एक्सपीरियंस, फिज़िकल और हेल्थ एजुकेशन और जनरल स्टडीज़ में टॉप ग्रेड (ए1) हासिल किया है। ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद रक्षा अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन करना चाहती हैं।
देश भर में इस बार सीबीएसई एग्ज़ाम में पास होने वाली की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है। इस साल कुल 82 फीसद स्टूडेंट्स पास किए गए। पिछले साल यह आंकड़ा 83.05 फीसद था। उस बार सुकृति गुप्ता ने 99.4 फीसद नंबरों के साथ टॉप किया था।
सीबीएसई 2017 के एग्ज़ाम के लिए दस लाख छियत्तर हज़ार सात सौ इकसठ (10,76,761) स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया था, जिनमें से दस लाख बीस हज़ार सात सौ बांसठ (10,20,762) ने एग्ज़ाम दिया। कुल आठ लाख चौबीस हज़ार तीन सौ पचपन (8, 24,355) स्टूडेंट्स इसमें पास हुए।
लड़कियों ने परीक्षा में लड़कों के 78 फीसद पास पर्संटेज को पीछे छोड़ते हुए 87.50 फीसद पास पर्संटेज हासिल किया है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले लड़कियों का पास पर्संटेज गिरा है। पिछले साल यह 88.58 फीसद था।
सीबीएसई 12वीं की कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट
– सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (cbse.nic.in, cbseresults.nic.in or results.nic.in)
-सीबीएसई 2017 में 10वीं या 12वीं के नतीजों पर क्लिक करें
-कॉलम में मांगी गई जानकारी भरें
-आपके रिजल्ट की जानकारी सामने आ जाएगी। उसे डाउनलोड करें। आप उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।