Central Board of Secondary Education (CBSE) कक्षा 12 परीक्षा के नतीजे कल यानि 26 मई को घोषित होंगे। Central Board of Secondary Education की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में परीक्षा कार्यालय के नियंत्रक ने कहा, “कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।” कुछ रिपोर्ट्स में नतीजे 30 मई को जारी होने की ओर इशारा किया जा रहा था। पिछले कुछ साल के ट्रेंड्स को देखें तो पता लगेगा कि CBSE नतीजों की तारीख और समय का ऐलान नहीं करता। 2017 के नतीजे सुबह जारी किए गए थे।

बता दें इस वर्ष 28 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। कक्षा 10 की परीक्षा में 16.38 लाख और कक्षा 12 की परीक्षा में 11.86 लाख स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। नतीजे जारी होने पर छात्र इन्हें ऑनलाइन और मोबाइल फोन के जरिए देख सकेंगे। चलिए जानते हैं तरीका। पिछले साल बोर्ड ने 28 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। 2017 में नोएडा की एमिटी स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल ने टॉप किया था। चंडीगढ़ की भूमि सावंत डे दूसरे स्थान पर रही थीं।

cbseresults.nic.in, CBSE 12th Result 2018 Live Updates: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की हर अपडेट, यूं करें चेक
नतीजे जारी होने पर ऐसे चेक करें रिजल्ट</strong>
10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपने नतीजे ऑनलाइन cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं। किसी भी एक वेब-पोर्टल पर लॉगइन करें। ‘CBSE 10th results 2018’ या ‘CBSE 12th results 2018’ लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। वहीं मोबाइल पर नतीजे आप इन नंबर्स पर SMS करके देख सकते हैं। अपनी कक्षा और रोल नंबर इन नंबर्स पर SMS करें और नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।
MTNL यूजर्स- 52001
BSNL यूजर्स- 57766
Aircel यूजर्स- 5800002
Idea यूजर्स- 55456068
Tata Teleservices यूजर्स- 54321, 51234 और 5333300
Airtel यूजर्स- 54321202
National Informatics Centre – 9212357123.

जानकारी के लिए आपको बता दें इस वर्ष CBSE को 12वीं के इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित करानी पड़ी थी। पेपर लीक के कारण बोर्ड ने परीक्षा दोबारा आयोजित कराई थी। ऐसे ही 10वीं का गणित प्रश्न पत्र लीक होने की भी रिपोर्ट्स थी लेकिन CBSE ने इसकी दोबार परीक्षा यह कहकर नहीं कराई कि उत्तरपुस्तिकाओं में लिखे गए उत्तर किसी असामान्य पैटर्न की तरफ इशारा नहीं करते जिससे यह साबित हो सके कि कथित पेपर लीक से किसी को फायदा हुआ।