सीबीएसई द्वारा बारहवी कक्षा के नतीजों की घोषणा आज हो चुकी है। वहीं नतीजे सामने आने के बाद इस साल के टॉपर्स के नाम भी सामने आ गए हैं। साल 2017 की नतीजों में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, (नोएडा) की रक्षा गोपाल ने टॉप किया है। उन्होंने 99.6 फीसद मार्क्स हासिल किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 99.4 फीसद मार्क्स के साथ डीएवी चंडीगढ़ स्कूल की भूमि सावंत डे हैं और तीसरे नंबर पर चंडीगढ़ भवन विद्यालय के आदित्य जैन रहे। उन्होेंने 99.2 फीसद मार्क्स हासिल किए। वहीं इस मौके पर रक्षा गोयल ने मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने अपनी तैयारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा- “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने टॉप कर लिया है। मैंने अपना लक्ष्य तय किया था कि मुझे अच्छा करना है। हालांकि मुझे टॉप करने की उम्मीद नहीं थी।”
गौरतलब है कि आज सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा की है। वहीं ऑल इंडिया पासिंग पर्सेंटेज इस साल 1 फीसद तक घटी है। समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक बीते साल ऑल इंडिया पासिंग पर्सेंटेज 83 फीसद थी जो इस साल 82 फीसद पर आ गई है।
कैसे देखें CBSE Class XII Results 2017–
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in, http://www.cbse.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक ‘CBSE Class XII Results 2017‘ पर क्लिक करें।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें।
– जानकारी सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख लें।
I still can't believe the result, my aim was to do well,din't expect to top: Raksha Gopal, #CBSEclassXII topper pic.twitter.com/5MHHr2rPpG
— ANI (@ANI) May 28, 2017
All India pass percentage is 82 percent as compared to 83 last year #CBSEclassXII
— ANI (@ANI) May 28, 2017
Raksha Gopal of Amity International School Noida tops with 99.6% #CBSEclassXII
— ANI (@ANI) May 28, 2017
Bhumi Sawant De from DAV Chandigarh is second with 99.4% and Aditya Jain from Bhawan Vidyalaya Chandigarh is third with 99.2% #CBSEclassXII
— ANI (@ANI) May 28, 2017
All India pass percentage is 82 percent as compared to 83 last year #CBSEclassXII
— ANI (@ANI) May 28, 2017
बता दें कि इस बार परीक्षा के नतीजे में देरी होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन बोर्ड (CBSE) ने तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। हाल ही में सीबीएसई (CBSE) की मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर हुए विवाद को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी। अब नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसका रिजल्ट उम्मीदवार वेबसाइट पर देख सकेंगे। अधिक परीक्षार्थी होने की वजह से वेबसाइट भी डाउन हो सकती है, इसलिए थोड़ा इंतजार करने के बाद अपने नतीजे देख लें। पिछले बार लड़कियों ने परंपरा को कायम रखते हुए 88.58% के साथ फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लड़कों का पास प्रतिशत 78. 85% रहा था।