केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज कक्षा 10वीं परिणाम 2025 यहां घोषित कर रहा है और सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम यहां डायरेक्ट लिंक पर जारी कर चुका है। आज दोनों कक्षाओं के 42 लाख से छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। सीबीएसई हाई स्कूल रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे।
सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे छात्र, आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए लिंक के जरिए अपने नतीजों को रोल नंबर दर्ज करके बहुत आसानी से चेक कर सकेंगे।
सीबीएसई ने इस साल कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन देश भर में 7,780 परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें 24.12 लाख छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 जारी होने से लेकर सीबीएसई 10वीं टॉपर्स तक की हर नई और लेटेस्ट जानकारी के लिए इस लाइव ब्लॉग को फॉलो करें।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 का आयोजन इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल की अवधि के बीच किया गया था, जिसमें दोनों कक्षाओं के 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को इस लाइव ब्लॉग में मिलेगी सीबीएसई रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से लेकर टॉपर्स लिस्ट तक हर लेटेस्ट जानकारी।
सीबीएसी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने कमाल कर दिया है। कई लड़कियों को 500 में से 499 अंक मिले हैं।
सीबीएसई ने कक्षा 10 माध्यमिक विद्यालय परीक्षा परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए तीन लिंक उपलब्ध कराए हैं। सीबीएसई 2025 कक्षा 10 के परिणाम जांचने और डाउनलोड करने के लिए तीन लिंक cbseresults.nic.in पर उपलब्ध हैं।
सीबीएसबी 10वीं में फेल हुए छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम देकर इसी साल पास हो सकते हैं। इनकी तारीखों जल्द ही सामने आएंगी, जनसत्ता पर हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक https://cbseresults.nic.in/ एक्टिव हो गया है। आप यहां रोल नंबर दर्ज कर चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई परिणाम 2025 आउट लाइव: सीबीएसई ने इस वर्ष कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 141353 या 5.96 प्रतिशत छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा है।
To those who feel slightly dejected at their scores, I want to tell them: one exam can never define you. Your journey is much bigger and your strengths go far beyond the mark sheet. Stay confident, stay curious because great things await. #ExamWarriors
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
Heartiest congratulations to all my young friends and their parents, who have successfully cleared the CBSE Class XII and Class X examinations.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) May 13, 2025
This is a moment to rejoice and cherish the fruits of hard work, dedication and perseverance. Wishing all the next-gen leaders a happy,…
सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में लड़कियों ने लड़कों से 2.37 प्रतिशत अंक बेहतर प्रदर्शन किया है।
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 95 फीसदी
लड़के: 92.63 फीसदी
ट्रांसजेंडर 95 फीसदी.
सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट का इंतजार लंबा खींच रहा है। बोर्ड रिजल्ट जारी की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अभी तक कहीं भी रिजल्ट देखने का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। न तो ऑफिशियल वेबसाइट पर और ना ही डिजिलॉकर और उमंग जैसे प्लेटफॉर्म पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हुआ है।
10वीं बोर्ड परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। सीबीएसई परिणाम 2025 लाइव: इस साल, 23 लाख से अधिक छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा दी।
पंजीकृत: 23850796
प्रकट: 2371939
पास: 2221636
उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.66 प्रतिशत
सीबीएसई परिणाम 2025 आउट लाइव: क्षेत्रों ने 99.79 प्रतिशत का सर्वश्रेष्ठ उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है।
तिरुवनंतपुरम: 99.79 फीसदी छात्र पास हुए.
विजयवाड़ा: 99.79 प्रतिशत।
बेंगलुरु: 98.90 फीसदी.
चेन्नई: 98.71 प्रतिशत.
पुणे: 96.54 प्रतिशत.
अजमेर: 95.44 प्रतिशत.
दिल्ली पश्चिम: 95.24 प्रतिशत।
दिल्ली पूर्व: 95.07 प्रतिशत।
चंडीगढ़: 93.71 प्रतिशत।
पंचकुला: 92.77 प्रतिशत।
भोपाल: 92.71 प्रतिशत।
भुवनेश्वर: 92.64 प्रतिशत।
पटना: 91.90 फीसदी.
देहरादून: 91.60 प्रतिशत।
प्रयागराज: 91.01 प्रतिशत।
नोएडा: 89.41 फीसदी.
गुवाहाटी: 84.14 प्रतिशत।
– सीबीएसई रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
– होमपेज पर उपलब्ध कक्षा 10 के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
– लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
– भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करें और सेव कर लें।
सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2025 में 99.79% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ तिरुवनंतपुरम शीर्ष पर रहा। क्रमशः 99.79% और 98.90% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ विजयवाड़ा दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर रहा।
95% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज करते हुए लड़कियों ने 2.37% उत्तीर्ण प्रतिशत के अंतर के साथ एक बार फिर लड़कों को पछाड़ दिया।
सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परिणाम: 1.41 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी।
सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम: 1.99 लाख अभ्यर्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये, 45,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।
पहली बार, सीबीएसई ने छात्रों के डिजिलॉकर खातों को सक्रिय करने के लिए छह अंकों की एक नई “एक्सेस कोड” प्रणाली शुरू की है। एक बार खाते सक्रिय हो जाने पर, छात्र डिजिलॉकर के ‘जारी किए गए दस्तावेज़’ अनुभाग में अपने डिजिटल शैक्षणिक रिकॉर्ड देख सकेंगे। स्कूलों को अपने डिजिलॉकर खातों में छात्र-वार एक्सेस कोड फ़ाइल प्राप्त होगी। वहां से, वे फ़ाइल डाउनलोड कर सकते हैं और प्रत्येक छात्र के साथ व्यक्तिगत एक्सेस कोड शेयर कर सकते हैं।
छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम डिजिलॉकर पर भी देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम में 93 प्रतिशत से अधिक छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हैं। लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है।
सीबीएसई 10वीं कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.66% छात्र पास हुए हैं।
2025 के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणामों में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.66% दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष के 93.60% से थोड़ा सुधार दर्शाता है। परीक्षा देने वाले 23,71,939 छात्रों में से 22,21,636 सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए। देश भर में छात्रों और परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि के बावजूद स्थिर प्रदर्शन आता है, जो लगातार शैक्षणिक परिणामों का संकेत देता है।
सीबीएसई कक्षा 10वीं मैट्रिक परिणाम Results.digilocker.gov.in, umang.gov.in और cbse.gov.in पर देख सकते हैं।
छात्र अपनी मूल मार्कशीट अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे। सभी मार्कशीट सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्कूलों को भेजी जाएंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन मार्कशीट को केवल प्रोविजनल ही मानें।
1. आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
2. वेबसाइट पर उपलब्ध कक्षा X/XII सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें
3. रोल नंबर दर्ज करें
4. स्कूल नंबर दर्ज करें
5. एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें
6. पासवर्ड टाइप करें
7. सबमिट बटन पर क्लिक करें.
8. सामने आए रिजल्ट को चेक करें और सेव करें।
सीबीएसई ने 12वीं के बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया है। हालांकि अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। थोड़ी ही देर में लिंक एक्टिव हो जाएगा। नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर स्टूडेंट्स रिजल्ट देख सकते हैं।
results.cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
results.digilocker.gov.in
cbse.gov.in
सीबीएसई 10th रिजल्ट जारी हो चुका है, लिंक एक्टिव हो चुका है।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं का भी रिजल्ट जारी हो गया है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस – कौन-सी स्ट्रीम किसके लिए सही? करियर के लिए क्या है बेहतर और कैसा रहेगा भविष्य, जानें यहां
स्टेप 1. अपने मोबाइल का मैसेज ऐप खोलें।
स्टेप 2. नया मैसेज टाइप करें CBSE10 स्पेस देकर अपना रोल नंबर अंकों में लिखें
स्टेप 3. इस मैसेज को 7738299899 पर भेजें।
स्टेप 4. मैसेज भेजने के कुछ ही सेकंड बाद आपका रिजल्ट मोबाइल के इनबॉक्स में मैसेज के रूप में आ जाएगा।
