सीबीएसई बोर्ड ने कहा था कि 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट तो पहले ही जारी कर दिया था। आज 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने पहले कोई बिना जानकारी दिए 12वीं का रिजल्ट जारी करके लिंक एक्टिवेट कर दिया था। अब बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट का लिंक भी एक्टिवेट कर दिया है। इसलिए सीबीएसई बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CBSE 10th Result 2020 Live: Check here
सीबीएसई बोर्ड डिजीलॉकर के जरिए पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी उपलब्ध कराता है। डिजीलॉकर ने छात्रों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए 2019 में सीबीएसई के साथ पार्टनरशिप की थी। CBSE बोर्ड रिजल्ट के कुछ समय बाद कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी करेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम की तारीखों का फैसला भारत सरकार के परामर्श से किया जाएगा।
CBSE 10th Result 2020 Latest Update: Read here
CBSE कक्षा 10 वीं परीक्षा 2020 में कुल 1 लाख 84 हजार 358 छात्रों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। आज सीबीएसई के राज्य आधारित परिणाम की अगर बात करें तो इस साल त्रिवेंद्रम ने सभी राज्यों में उच्चतम पास प्रतिशत 99.28 दर्ज किया है।
पार्व अग्रवाल, भवन विद्यालय स्कूल, पंचकुला के छात्र भी थे, उन्होंने सीबीएसई कक्षा 10 वीं के परिणाम में 99% स्कोर किया।
पंचकुला के भवन विद्यालय स्कूल की छात्रा तीसरी टॉपर भुवी कंसल ने भी सीबीएसई कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 99% स्कोर किया, जिसका परिणाम बुधवार को घोषित किया गया।
(एक्सप्रेस फोटो जयपाल सिंह द्वारा)
पंचकुला के भवन विद्यालय स्कूल की छात्रा ट्राइसिटी टॉपर गरिमा ने बुधवार को सीबीएसई कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 99% अंक हासिल किए। (एक्सप्रेस फोटो जयपाल सिंह द्वारा)
असम सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने सीबीएसई कक्षा 10 के सफल छात्रों को बधाई दी। मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "इस मुश्किल घड़ी में, मेरे युवा दोस्तों के शानदार परिणामों के लिए दिल से बधाई। सीबीएसई कक्षा 10 पास करने वाले सभी को बधाई।"
UMANG ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। छात्रों को पहले ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर ओपन करके होम स्क्रीन पर प्रदर्शित मार्क शीट टैब पर क्लिक करना होगा। परिणाम की जांच करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, कक्षा 10 के सीबीएसई छात्रों को कुशलतापूर्वक परीक्षाएं पास करने के लिए बधाई। आप दूसरों के लिए प्रेरणा हैं और नए के लिए आदर्श हैं। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला सफल CBSE उम्मीदवारों को बधाई दी है।
इस बार के रिजल्ट जहां त्रिवेंद्रम रीजन ने बाजी मारी है वहीं गुवाहाटी रीजन सबसे नीचे रहा है. गुवाहाटी रीजन का इस साल रिजल्ट 79.12 प्रतिशत रहा है।
सीबीएसई दसवीं के इस साल के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने 3.17 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है।
CBSE 10वीं के एग्जाम में 2.23 फीसदी छात्रों ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. कुल 41804 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 95 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं।
यदि वेबसाइट न खुले और इंटरनेट की कनेक्टिविटी न हो तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप एसएमएस के जरिये भी आसानी से अपना परिणाम हासिल कर सकते हैं. 10वीं का रिजल्ट देखने के लिये छात्रों को यह लिखना होगा-cbse10rollnumberdate of birthschool numbercentre number लिखें और उसे 7738299899 पर भेज दें. रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.
लड़कियों का पास प्रतिशत- 93.31 फीसदी
लड़कों का पास प्रतिशत- 90.14 फीसदी
सीबीएसई ने इस बार दिल्ली को दो रीजन में बांटकर दिल्ली ईस्ट और दिल्ली वेस्ट में रखा है. दिल्ली वेस्ट का पास परसेंटेज 85.96 फ़ीसदी रहा जबकि दिल्ली ईस्ट का पास परसेंटेज 85.79% रहा. जबकि 99.28% के साथ त्रिवेंद्रम रीजन पहले पायदान पर है
दसवीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. CBSE डिजीलॉकर और UMANG ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर मार्कशीट समेत Migration Certificate और Pass Certificate भी प्रदान करेगा. DigiLocker अकाउंट क्रेडेंशियल छात्रों को CBSE के साथ रजिस्टर्ड उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा गया है।
CBSE 10वीं के एग्जाम में हर सबजेक्ट के लिए 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए निर्धारित हैं. जिसमें पीरियाडिक टेस्ट के लिए 10 नंबर, नोटबुक जमा कराने के पांच नंबर और सब्जेक्ट इनरिचमेंट एक्टीविटी के लिए पांच नंबर निर्धारित हैं।
CBSE बोर्ड ने कहा कि 10वीं और 12वीं दोनों स्टूडेंट्स के लिए जिन्होंने अपनी सभी परीक्षाएं पूरी कर ली है, उनके परिणाम परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि अगर स्टूडेंट्स आकलन परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह परीक्षा दे सकते हैं।
बिना इंटरनेट की सुविधा के छात्रों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 को इंटेरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम यानि आईवीआरएस से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। छात्र परिणामों की घोषणा के बाद दिये गये नंबरों पर किसी भी फोन से कॉल करके मांगी गई जानकारियों को डायल करके अपना रिजल्ट सुन पाएंगे। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी टेलीफोन नंबर – 24300699 (दिल्ली के सब्सक्राइबर्स के लिए) और 011-24300699 (पूरे देश के छात्रों को लिए) जारी किये हैं।
बोर्ड ने पिछले वर्ष 91.10 प्रतिशत दर्ज किया, जिसमें त्रिवेंद्रम सबसे अच्छा जिले के रूप में उभरा, इसके बाद चेन्नई और अजमेर का स्थान रहा। हालांकि, इस बार पासिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने की उम्मीद है, यह देखते हुए कि कक्षा 12 के परिणामों में सुधार हुआ था।
इस बार सीबीएसई बोर्ड ने फैसला लिया कि वो मार्कशीट में FAIL लिखने की बजाय Essential Repeat लिखा जाएगा।
इस वर्ष स्टूडेंट्स को मार्कशीट में RT, RW, RL जैसे एब्रीविएशन शब्द देखने को मिलेंगे। RT का मतलब रिपीट थ्योरी होता है। स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में अलग पास होना होता है। RT वाले स्टूडेंट्स को थ्योरी का पेपर फिर से देना होगा। लेकिन 10वीं में ये एब्रीवेशन देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि 10वीं में कम्युलेटिव स्कोर देखा जाता है।
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- cbse12 और भेज दें 7738299899 पर।
उदाहरण - जैसे आपका रोल नंबर 1234567891 है तो आपको मैसेज करना होगा -
cbse12 1234567891
स्टूडेंट्स UMANG ऐप और digilocker ऐप से नतीजे चेक कर सकेंगे। इन एप्स को डाउनलोड कर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही अपनी मार्कशीट, सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड 10वीं का रिजल्ट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, तथा results.nic.in पर होस्ट किया जाएगा। हालाँकि, हेवी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट के क्रैश होने की संभावना के चलते छात्रों को सुझाव है कि वे अन्य ऑफलाइन माध्यम से रिजल्ट चेक करने का प्रयास करें।
रिजल्ट की घोषणा के बाद, CBSE ने पोस्ट रिजल्ट काउंसलिंग के अपने 23 वें संस्करण का विवरण जारी कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग 13 जुलाई से 27 जुलाई तक जारी रहेगी। 95 प्रशिक्षित वॉलेंटियर प्राचार्यों और प्रशिक्षित परामर्शदाताओं की मदद से पोस्ट-रिजल्ट काउंसलिंग की जाएगी।
सीबीएसई ने अब "फेल" शब्द के स्थान पर “Essential Repeat” शब्द इस्तेमाल करने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है, रिजल्ट फेल घोषित हुए उम्मीदवारों को जारी किए गए दस्तावेजों और वेबसाइट पर होस्ट किए गए रिजल्ट में "फेल" शब्द के स्थान पर “Essential Repeat” लिखा दिखाई देगा।
रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट हेवी ट्रैफिक के चलते अनरिस्पांसिव हो सकती है। ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट सबसे पहले और सबसे आसानी से चेक करने के लिए अन्य ऑफलाइन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
छात्रों को ऑनलाइन जारी स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट लेना होगा। यही प्रिंटआउट प्रोविजनल मार्कशीट की तरह काम करेगा। छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट उनके स्कूलों से प्राप्त होगी। बता दें कि देशभर में स्कूल 31 जुलाई तक के लिए बंद हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4: अपनी डीटेल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 5: रिजल्ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।
IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम) के माध्यम से रिजल्ट पाने के लिए NIC के टेलीफोन नंबर जिसके माध्यम से आईवीआरएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं, इस प्रकार हैं:
दिल्ली में स्थानीय ग्राहकों के लिए: 24300699
देश के अन्य भागों में ग्राहकों के लिए: 011-24300699
UMANG, यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस, प्रमुख केंद्र और राज्य सरकार सेवाओं के लिए प्लेटफ़ॉर्म है। छात्र अपना रिजल्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के UMANG मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं जो Android, lOS और Windows आधारित स्मार्ट फ़ोन और http://www.umang.gov.in पर भी उपलब्ध है।
CBSE इस साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। इससे पहले, CISCE ने यह भी घोषणा की थी कि वह ISC और ICSE परीक्षाओं के लिए टॉपर्स की लिस्ट की घोषणा नहीं करेगा।
- जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं, उन्हें बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक मिलेंगे
- जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं, उन्हें बेस्ट ऑफ 2 का औसत तथा
- जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं, उनके इंटरर्नल के नंबर तथा प्रैक्टिकल के स्कोर का औसत।
बोर्ड ने जारी नोटिस में बताया है कि रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in तथा results.nic.in पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट कल 15 जुलाई को जारी होने वाले हैं।
जैसा कि आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, रिजल्ट दोपहर के समय जारी किए जाएंगे। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट पर 11 बजे से चेक कर सकेंगे। बता दें कि रिजल्ट जारी होने का समय अभी निर्धारित नहीं है इसलिए छात्र लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।
बोर्ड कल 10वीं के रिजल्ट जारी करने वाला है। छात्रों के लिए बोर्ड ने यह जानकारी जारी की है।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
- जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं, उन्हें बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक मिलेंगे
- जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं, उन्हें बेस्ट ऑफ 2 का औसत तथा
- जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं, उनके इंटरर्नल के नंबर तथा प्रैक्टिकल के स्कोर का औसत।