CBSE Board 10th Result 2019: सीबीएसई ने 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे जारी किया गया। इस साल सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 91.9 प्रतिशत रहा। इस बार का रिजल्ट जो इसे बाकी रिजल्ट्स से खास बनाता है वो ये कि इस बार 13 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। जिन्हें 500 में से 499 मार्क्स मिले हैं। बता दें कि सीबीएसई 10वीं के नतीजे स्टूडेंट्स cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि रिजल्ट के लिए रोल नंबर और कॉलेज कोड की जरुरत होगी। बता दें कि इससे पहले सीबीएसई 12वीं क्लास के नतीजे 2 मई को जारी किए गए थे।

 

ये 13 बच्चे हैं टॉपर: बता दें कि सीबीएसई 10वीं में 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं। वहीं जिन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है उनके नाम हैं सिद्धांत पेनगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्शने, मान्या, आर्यन झा, तरु जैन, भावना एन शिवदास, ईश मदन, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्वा जैन, शिवानी लथ ने टॉप किया है। वहीं फर्स्ट टॉपर में जहां 13 स्टूडेंट्स हैं तो टॉप 3 में 97 स्टूडेंट्स का नाम है। गौरतलब है कि यह आंकड़े काफी चौकाने वाले हैं चूंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप 3 में 97 स्टूडेंट्स रहे हों। बता दें कि इस साल 10वीं की परीक्षा में 27 लाख छात्र बैठे थे। छात्रों की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू होकर 29 मार्च को खत्म हुई थी।

National Hindi News, 6 May 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में

2018 में थे चार टॉपर: बता दें कि साल 2018 में चार स्टूडेंट्स ने टॉप किया था। जिनमें द‍िल्‍ली पब्‍ल‍िक स्‍कूल, गुरुग्राम के प्रखर म‍ित्‍तल, आरपी पब्‍ल‍िक स्‍कूल ब‍िजनौर की र‍िमझ‍िम अग्रवाल, स्‍कॉट‍िश स्‍कूल, शामली की नंद‍िनी गर्ग और भावन व‍िद्यालय कोच‍िन की श्रीलक्ष्‍मी का नाम शामिल था। इन छात्रों को भी 500 में से 499 मार्क्स मिले थे।

 

कैसे करें रिजल्ट चैक:
1. सबसे पहले cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
2. वेबसाइट पर दिए रिजल्ट लिंक को क्लिक करें
3. नई विंडो में जरूरी जानकारी भरें, जैसे रोल नंबर आदि
4. आपका रिजल्ट सामने होगा, चाहें तो प्रिंट करें या फिर सेव करें.
गौरतलब है कि सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in के अलावा ग्‍लोबल र‍िजल्‍ट साइट indiaresults.com पर जाकर भी र‍िजल्‍ट देख सकते हैं।