Central Board of Secondary Education, CBSE ने कक्षा 10 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के रिजल्ट की घोषणा की जा चुकी है। डीपीएस गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर के आरपी स्कूल के रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोचीन के श्रीलक्ष्मी ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है। रिजल्ट आप कैसे और कहां देख सकते हैं जानते हैं इसके बारे में। CBSE 10th Result 2018 आप ऑनलाइन वेबसाइट्स, स्मार्टफोन ऐप्स, SMS और माइक्रोसॉफ्ट-गूगल के माध्यम से देख सकते हैं। पहले जानते हैं ऑनलाइन तरीका। CBSE 10th Result 2018 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in और http://www.cbse.nic.in पर नतीजे जारी कर दिए गए हैं। वेबसाइट पर विजिट करें। CBSE 10th Result 2018 लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकेंगे। ऊपर बताई गई वेबसाइट्स के अलावा आप results.nic.in, indiaresults.com और examresults.net पर भी नतीजे देख सकते हैं।
CBSE 10th Result 2018 माइक्रोसॉफ्ट-गूगल पर: इस बार CBSE 10th Result 2018 Microsoft SMS organiser app और google.com पर भी देखे जा सकते हैं। चलिए जानते हैं आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। CBSE 10th Result 2018 जारी होने पर google.com पर रिजल्ट का लिंक ऐक्टिव हो जाएगा। लिंक पर क्लिक कर मांगी गई डिटेल्स सबमिट कर आप नतीजे देख सकते हैं। वहीं Microsoft SMS organiser app पर नतीजे देखने के लिए अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। CBSE 10th Result 2018 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके लिए रोल नंबर, स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें। इस ऐप की खासियत यह है कि यह ऑफलाइन भी काम करेगी।
CBSE Board 10th Result 2018: सीबीएसई 10वीं बोर्ड के नतीजे, इस समय होंगे घोषित
CBSE 10th Result 2018 SMS पर
CBSE 10th Result 2018 आप स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। यह तरीका भी बहुत आसान है। स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर इन नंबर्स पर सेंड करना होगा।
MTNL- 52001
BSNL- 57766 Aircel – 5800002
Idea – 55456068
Tata Teleservices- 54321, 51234 और 5333300
Airtel – 54321202
National Informatics Centre – 9212357123
इसके अलावा आप 7738299899 पर – cbse10 <rollno> <sch no> <center no> – SMS कर भी नतीजे देख सकते हैं।
CBSE 10th परिणाम 2018: CBSE 10th Result 2018 इतने बजे होगा जारी, जानें कैसे करें चेक
Umang app पर CBSE 10th Result 2018
Microsoft SMS organiser के अलावा आप Umang app के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं। इसका इस्तेमाल सभी स्मार्टफोन यूजर्स यानी एंड्रॉइड, iOS और विंडोज बेस्ड फोन यूजर्स कर सकेंगे।

