CBSE 10th Result 2018 declared at http://www.cbse.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in: Central Board of Secondary Education यानी CBSE ने आज 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे आज दोपहर 1 बजे के करीब घोषित किए गए। इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 16,24,682 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इनमें से 14,08,594 स्टूडेंट्स पास हुए। इस वर्ष का पासिंग प्रतिशत 86.70 फीसदी है। वहीं लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में काफी बेहतर रहा। परीक्षा में पास होने वाली 88.67 फीसदी लड़कियां हैं जबकि सिर्फ 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज लड़कों से 3.35 फीसदी अधिक है। 2018 में 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्कूल्स की संख्या 17567 थी। परीक्षा 4460 केंद्रों पर आयोजित हुई थीं। परीक्षा 5 मार्च से 4 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थी।
क्षेत्रवार रिजल्ट्स पर नजर डालें तो तिरुवनंतपुरम का पास प्रतिशत सबसे अधिक 99.60% है। इसके बाद 97.37% के साथ चेन्नई दूसरे नंबर पर और 91.86% के साथ अजमेर तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में स्टूडेंट्स का पास पर्सेंटेज 78.62 फीसदी रहा। परीक्षा में दिल्ली के 2,86,660 विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें से सिर्फ 2,25,361 ही पास हुए। टॉपर्स की बात करें तो रैंक 1 चार स्टूडेंट्स ने हासिल की है। डीपीएस गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर के आरपी स्कूल के रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोचीन के श्रीलक्ष्मी ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है। परीक्षा में 90% से ज्यादा स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,11,493 है। वहीं 27,476 स्टूडेंट्स ने 95% से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं।
परीक्षा में 11.45 फीसदी स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट मिली है। यानी 1,86,067 स्टूडेंट्स को दोबारा सप्लिमेंट्री एग्जाम देने होंगे। इसके अलावा दिव्यांग स्टूडेंट्स का पास पर्सेंटेज 92.55 फीसदी रहा। परीक्षा में 3760 दिव्यांग उम्मीदवार अपीयर हुए जिनमें से 3480 उम्मीदवार पास हुए हैं। बता दें CBSE ने सोमवार (28 मई) को ही नतीजे की तारीख और समय का ऐलान कर दिया था। नतीजे https://cbseresults.nic.in/ पर जारी किए गए हैं। ऑनलाइन नतीजे आप वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। होम पेज से CBSE Class 10 examinations Results सिलेक्ट करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होंगे।

