CBSE 10th Result 2018: Central Board of Secondary Education, CBSE ने मंगलवार यानी आज 10वीं के नतीजे जारी कर दिए। परीक्षा में 86.70 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 88.67 फीसदी रहा। वहीं 85.32 फीसदी लड़के पास हुए।
CBSE 10th Result 2018 से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें जानना आपके लिए जरूरी है। रिजल्ट कब और कहां जारी हुए और आप कैसे रिजल्ट देख सकते हैं, इन सभी जरूरी बातों के बारे में हम आपको बताएंगे। CBSE 10th Result 2018 आज दोपहर लगभग 1 बजे जारी किए गए। इस वर्ष CBSE की 10वीं-12वीं परीक्षा 28 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी थी। इनमें से 16,38,428 ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जानकारी के लिए आपको बता दें 2017 में 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 93.06% था। तो चलिए जानते हैं रिजल्ट से जुड़ी 5 जरूरी बातें।
CBSE 10th Result 2018- वेबसाइट्स जहां चेक कर सकते हैं नतीजे: CBSE 10th Result 2018 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। यहां से आप नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा cbse.nic.in और results.nic.in पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं। ये ऑफिशियल वेबसाइट्स हैं। इनके अलावा आप examresults.net, google.co.in, http://www.bing.com और indiaresults.com पर भी CBSE 10th Result 2018 देख सकते हैं। CBSE 10th Result 2018 देखने के लिए इन वेबसाइट्स पर लॉगइन कर, अपना रोल नंबर सबमिट कर आप नतीजे देख सकते हैं।
CBSE 10th Result 2018: Google, Microsoft, मोबाइल ऐप और SMS से ऐसे चेक करें अपना 10th का रिजल्ट
CBSE 10th Result 2018- DigiLocker
CBSE इस बार CBSE 10th Result 2018 की मार्कशीट्स डिजिलॉकर के जरिए भी मुहैया कराएगा। यह भारत सरकार के साथ रजिस्टर्ड है। आप अपने डिजिलॉकर अकाउंट के क्रिडेंशल्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको digilocker.gov.in पर लॉगइन करना होगा और अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। DigiLocker से साल 2004 से 2017 तक की 10वीं-12वीं परीक्षाओं की मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मैट में हासिल कर सकते हैं।
Microsoft
इस बार Microsoft भी नतीजे चेक करने की सुविधा दे रहा है। आप Microsoft Search Engine, http://www.bing.com पर और स्मार्टफोन ऐप SMS Organizer के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं। ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप से रिजल्ट देखने के लिए आपको रोल नंबर, स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ रजिस्टर कराना होगा।
CBSE 10th परिणाम 2018: सीबीएसई 10वीं Result आज, ऐसे जानिए कितने आए नंबर
UMANG app
CBSE 10th Result 2018 आप UMANG app पर भी देख सकते हैं। इसे एंड्रॉइड, iOS और Windows, सभी तरह के मोबाइल यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
SMS पर CBSE 10th Result 2018
CBSE 10th Result 2018 स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रोल नंबर इन नंबर्स पर एसएमएस करना होगा। प्रति मैसेज शुल्क 50 पैसे है।
MTNL यूजर्स- 52001
BSNL यूजर्स- 57766 Aircel – 5800002
Idea यूजर्स- 55456068
Tata Teleservices यूजर्स- 54321, 51234 और 5333300
Airtel यूजर्स- 54321202
National Informatics Centre यूजर्स- 9212357123
