CBSE 10th, 12th Term 1 Result: सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के पहले टर्म की परीक्षा के नतीजों (CBSE Result) का स्टूडेंट्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये नतीजे 16 फरवरी को जारी हो सकते हैं। रिजल्ट्स को रोल नंबर की मदद से आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर विजिट करके चेक किया जा सकता है।

बता दें कि सीबीएसई पहले टर्म की परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2021 में आयोजित हुई थी। वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित होगी। इससे पहले ये जानकारी सामने आई थी कि सीबीएसई के नतीजे फरवरी के पहले हफ्ते में जारी होंगे। हालांकि बाद में ऐसा नहीं हो सका।

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा वे डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं।

टर्म 1 के नतीजों में किसी उम्मीदवार को पास, फेल या रिपीट नहीं लिखा जाएगा। अंतिम रिजल्ट सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा हो जाने के बाद ही जारी होंगे।