केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मार्च में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। परीक्षा होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है और सभी विद्यार्थी परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। विद्यार्थियों के साथ साथ उनके पेरेंट्स भी बच्चों के साथ लग गए हैं। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना जरुरी है और इसके माध्यम से आप अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। साथ ही पिछली कक्षाओं के पेपर और परीक्षा के लिए तैयार किए गए मॉडल पेपर भी विद्यार्थियों की मदद कर सकते हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए सीबीएसई भी परीक्षार्थियों के लिए मॉडल पेपर तैयार करता है जिसके माध्यम से आप पैटर्न, मार्क्स के विभाजन और सवालों के पेपर पैटर्न के बारे में जान सकते हैं।
वहीं सीबीएसई इस बार एक मोबाइल एप्लीकेशन जारी करने जा रहा है, जिसे माध्यम से 10वीं और 12वीं परीक्षा के परीक्षार्थी अपने एग्जाम सेंटर ऑनलाइन देख सकेंगे। साथ ही इस ऐप में हर परीक्षा केंद्र का पता और वहां तक जाने का पूरा नक्शा भी होगा। यह ऐप कैब कंपनियों की ऐप की तरह काम करेगा और परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद करेगा। बताया जा रहा है कि सीबीएसई ने इस ऐप को तैयार कर लिया है और कुछ दिनों में इसे लॉन्च भी कर देगा। फिलहाल ऐप की टेस्टिंग की जा रही है। अगर आप भी दसवीं या बारहवीं परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपनी कक्षा के हर विषय के मॉडल पेपर डाउनलोड कर लें।
वहीं साल 2017 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 14,91,371 छात्रों की तुलना में 16,67,573 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 16354 स्कूलों के छात्रों 3974 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भी छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है और साल 2016 में 10,65,179 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन इस बार 10,98,420 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इनके लिए बोर्ड ने देशभर में 3503 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गौरतलब है कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई दोनों कक्षाओं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू करवाएगा।
बारहवीं कक्षा के मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
दसवीं कक्षा के मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें