CBSE 10th, 12th Result 2018 Date: Central Board of Secondary Education (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। घोषणा की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय (Controller of Examination office) के अधिकारी ने कहा, “दसवीं और बारहवीं के नतीजे मई के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।” अधिकारी ने बताया कि 12वीं के नतीजे अंतिम सप्ताह की शुरुआत और 10वीं के नतीजे अंतिम सप्ताह अंत तक जारी किए जाएंगे। तारीख का ऐलान रिजल्ट की घोषणा से एक दिन पहले कर दिया जाएगा। बता दें इस वर्ष 28 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 16,38,428 विद्यार्थियों ने 10वीं और 11,86,306 विद्यार्थियों ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
चलिए जानते हैं कैसे आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऑनलाइन रिजल्ट आप वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकेंगे। नतीजे जारी होने पर वेबसाइट पर विजिट करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करने के बाद रिजल्ट आपको मिल जाएगा। इसके अलावा नतीजे आप एसएमएस के जरिए भी देख सकेंगे। 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 नंबरों पर एसएमएस सेंड कर आप नतीजे देख सकेंगे।
गौरतलब है इस वर्ष CBSE परीक्षाओं को लेकर काफी विवाद सामने आए। इस वर्ष 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र विषय के प्रश्न पत्र लीक होने की रिपोर्ट्स थीं। पुलिस ने मामला दर्ज किया और दिल्ली और झारखंड से कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। बोर्ड ने अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 25 अप्रैल 2018 को दोबारा आयोजित कराई थी जिसमें 6 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। हालांकि गणित विषय की परीक्षा दोबारा नहीं ली गई।
