CBSE Compartment Exam 2022: सीबीएसई 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा कल यानी 23 अगस्त 2022 से शुरू हो रही है। कम्पार्टमेंट परीक्षाएं टर्म2 पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएगी। छात्र एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइठ cbse.gov.in के परीक्षा संगम पोर्टल के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह बयान जारी कर कहा कि जिन छात्रों को रिपीट इन प्रैक्टिकल घोषित किया गया है। ऐसे छात्रों को केवल लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। वहीं जिन छात्रों को रिपीट इन थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में घोषित किया गया है। उन्हें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं में शामिल होना होगा।
परीक्षार्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन
सीबीएसई कंपार्टमेंट थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर ही केंद्र पर आना होगा। साथ ही परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।
परीक्षार्थियों को सभी पेपर में 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा। 10वीं की अधिकांश परीक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होंगी, हालांकि कुछ पेपर सुबह 10.30 से 11:30 बजे तक भी होंगे।
बता दें कि सीबीएसई ने 22 जुलाई को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए थे। 12वीं में कुल 92.71 फीसदी और 10वीं में कुल 94.40 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे। बोर्ड ने इस साल शैक्षणिक वर्ष को दो भागों में विभाजित किया था। परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया गया था।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म 1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में किया गया था। टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2022 में घोषित किया गया था। परीक्षा कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत आयोजित की गई थी।