CBSE Board Date Sheet 2019 Class 10, Class 12: CBSE की 10 और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को यह खबर जरुर पढ़नी चाहिए।  CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की विभिन्न तारीखों (डेट सीट) का ऐलान जनवरी 2019 के दूसरे हफ्ते में कर दिया जाएगा। सीबीएसई की अध्यक्ष अनिता करवाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी। अनिता करवाल ने कहा कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र अधिक जानकारी और अपने शिड्यूल के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई ने पहले ही वोकेशनल विषयों की  होने वाली परीक्षाओं के बारे में जानकारी दे दी है कि यह परीक्षाएं फरवरी 2019 से मार्च 2019 के बीच आयोजित की जाएंगी। बोर्ड Typography और Computer Applications (English), Web applications, Graphics, Office Communication तथा अन्य विषयों की परीक्षा फरवरी के महीने में लेगी। परीक्षा की तारीख और शि़ड्यूल का जल्द ऐलान किया जाएगा।

बोर्ड ने दसवीं क्लास के छात्रों के उतीर्ण होने के प्रक्रिया में भी थोड़ा बदलाव किया है। अगले शैक्षणिक वर्ष यानी 2019 से छात्रों को पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिल को मिलाकर 33 प्रतिशत नंबर लाना होगा। आपको बता दें कि Council for the Indian School Certificate यानी सीआईएससीई ने पहले ही परीक्षा की तीथियों का ऐलान कर दिया है।