CAT Registration 2024 Date and Time: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), कलकत्ता की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना में कैट 2024 का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। देश के टॉप 20 आईआईएम संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए आयोजित होने वाली कैट परीक्षा इस साल 24 नवंबर को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 अगस्त से शुरू हो रहा है। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें।

170 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

आईआईएम कलकत्ता की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, CAT 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो 24 नवंबर को तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। CAT का आयोजन लगभग 170 परीक्षा शहरों में होगा। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार कोई भी पांच परीक्षा शहर चुनने का विकल्प दिया जाएगा। यह काम उन्हें आवेदन के दौरान ही करना होगा। शहरों की सूची CAT अधिकारियों के विवेक के आधार पर परिवर्तन के अधीन हो सकती है।

2500 रुपए तक है आवेदन शुल्क

कैट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होकर 13 सितंबर शाम पांच बजे तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई लिंक ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर उपलब्ध होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए इस बार 1250 रुपये है। इस बार अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2500 रुपये है।

एडमिट कार्ड कब होंगे जारी

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री धारक होने चाहिए। वहीं एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में 45 प्रतिशत अंक से पास होने चाहिए। कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पांच नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होगा।