CAT Admit Card 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने आज 23 अक्टूबर (बुधवार) को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 के लिए एडमिट कार्ड या ई-कॉल लेटर अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जिन्होनें इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैट एडमिट कार्ड में परीक्षा स्थल, परीक्षा केंद्र और समय / सत्र का विवरण होगा।
सभी उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को यह याद रखना होगा कि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी को भी एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड अब से कुछ ही देर में जारी किए जाने हैं जिसके लिए ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।
CAT Admit Card 2019: Steps to Download
बीते वर्षों में इतनी रही है उम्मीदवारों की संख्या: 2018 में परीक्षा के लिए कुल 2,09,405 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और 2017 में 1,99,632। इस वर्ष परीक्षा के लिए 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। देखना होगा परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या इस वर्ष कितनी रहती है।
Highlights
प्रश्न इन तीन सेक्शन से पूछे जाएंगे। मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीज़निंग तथा क्वांटिटेटिव एबिलिटी। परीक्षा 180 मिनट की होगी और उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे और उन्हें एक से दूसरे सेक्शन में स्विच करने की आजादी नहीं होगी।
अगर आप अपना आईडी/पासवर्ड भूल गए हैं तो Forgot user ID/Password पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना आईडी/पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं और लॉग-इन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
CAT Admit Card 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और यूजर आईडी की जरूरत पड़ेगी।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देश भर के विभिन्न IIM में PGP, PGDM, PGPEM, EPGP, PGPBM, PGPEX सहित प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
IIM CAT 2019 परीक्षा 156 शहरों के 374 केंद्रों पर दो पालियों में 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए जाने हैं।
कैट हॉल टिकट 2019 में परीक्षा केंद्र से संबंधित सभी विवरण शामिल होंगे जैसे कि परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तिथि और समय, परीक्षा केंद्र में पालन करने के निर्देश आदि।
चूंकि कुल 2,44,169 उम्मीदवारों ने परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, इसलिए एडमिट कार्ड जारी होने के समय वेबसाइट पर भारी ट्रैफ़िक आने की उम्मीद है। ऐसे में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक यहां पा सकेंगे।
प्रश्न इन तीन सेक्शन से पूछे जाएंगे। मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीज़निंग तथा क्वांटिटेटिव एबिलिटी।
परीक्षा 180 मिनट की होगी और उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे और उन्हें एक से दूसरे सेक्शन में स्विच करने की आजादी नहीं होगी।
2018 में परीक्षा के लिए कुल 2,09,405 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और 2017 में 1,99,632। इस वर्ष परीक्षा के लिए 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। देखना होगा परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या इस वर्ष कितनी रहती है।
एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
IIM CAT 2019 परीक्षा 156 शहरों के 374 केंद्रों पर दो पालियों में 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए जाने हैं।
चूंकि कुल 2,44,169 उम्मीदवारों ने परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, इसलिए एडमिट कार्ड जारी होने के समय वेबसाइट पर भारी ट्रैफ़िक आने की उम्मीद है। ऐसे में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक यहां पा सकेंगे।