कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 के रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), कोझिकोड ने कंफर्म किया है कि कैट 2025 रिजल्ट 24 दिसंबर 2025, बुधवार को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद स्कोरकार्ड का लिंक इसी वेबसाइट पर शाम 6 बजे एक्टिव किया जाएगा।

2.58 लाख उम्मीदवारों का खत्म होगा इंतजार

कैट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। स्कोरकार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी CAT ID और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। यह परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को देश के 170 शहरों में स्थित 339 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 2.58 लाख उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

UGC NET Admit Card: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कब होगा जारी? यहां देखें संभावित तारीख और उसे डाउनलोड करने का तरीका

CAT 2025 Result: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

कैट का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर ही CAT 2025 Result से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने रजिस्टर्ड CAT ID और पासवर्ड को दर्ज करें।

CAT 2025 रिजल्ट देखने के लिए डिटेल्स सबमिट करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए CAT 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करके सेव कर लें।

रिजल्ट के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया?

कैट रिजल्ट और स्कोरकार्ड जारी होने के बाद यह एडमिशन प्रोसेस अगले स्टेज में चला जाएगा। अलग-अलग IIM और हिस्सा लेने वाले इंस्टिट्यूट CAT स्कोर और दूसरे पैरामीटर के आधार पर अपने शॉर्टलिस्टिंग क्राइटेरिया की घोषणा करेंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को फिर अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें फ़ाइनल सिलेक्शन प्रोसेस के हिस्से के तौर पर रिटन एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD), पर्सनल इंटरव्यू (PI), या इनका कॉम्बिनेशन शामिल हो सकता है।