कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने कैट एग्जाम 2025 के रिजल्ट से पहले उसकी फाइनल आंसर की जारी कर दी है। इसका इंतजार भी परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को था। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से अंतिम उत्तर पुस्तिका को डाउनलोड कर सकते हैं।

अब कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट

कैट 2025 की फाइनल आंसर की जारी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है जो कि बहुत ही जल्द खत्म होगा। अब इस परीक्षा का रिजल्ट और स्कोरकार्ड कभी भी जारी किया जा सकता है। बता दें कि कैट परीक्षा 2025 30 नवंबर को आयोजित हुई थी। इसकी प्रोविजनल आंसर की 4 दिसंबर को जारी हुई जिस पर उम्मीदवारों ने 8 से 10 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कराई। उन्हीं आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की गई है।

क्लैट 2026 रिजल्ट के बाद काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी, 5 राउंड में पूरी होगा प्रक्रिया; यहां देखें पूरा कार्यक्रम

कैट 2025 फाइनल आंसर की डाउनलोड करके का तरीका

कैट फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर Candidate Response / Final Answer Key का ऑप्शन होगा उसके नीचे Log in पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी यहां अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

लॉग इन हो जाने के बाद फाइनल आंसर की स्क्रीन पर नजर आएगी इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

फाइनल आंसर की के आधार पर अपना कैट पर्सेंटाइल की गणना करें

कैट पर्सेंटाइलकैट स्कोर
99.9122
99.5103
9990
9881
9570
9053
8545
8040
7534