CAT Answer Key 2024: IIM, कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको वहां मांगे गए जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। प्रोविजनल आंसर की जारी होते ही उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन हो गई है। साथ ही उम्मीदवार उस पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।
5 दिसंबर तक खुली है ऑब्जेक्शन विंडो
IIM ने ऑब्जेक्शन विंडो पर छात्रों से आपत्तियां भी मांगी हैं। उम्मीदवार 5 दिसंबर 2024 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। अनंतिम उत्तर कुंजी को छात्रों की शिकायतों के आधार पर लिया जाएगा, जिसका मूल्यांकन 24 नवंबर को आयोजित परीक्षा के लिए विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। उसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।
कितने उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा?
बता दें कि CAT 2024 के प्रश्न पत्र में 68 प्रश्न थे, जिनमें से 24 मौखिक क्षमता और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) सेक्शन से, 22 डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग से और शेष 22 क्वांटिटेटिव एबिलिटी सेक्शन से थे। इस परीक्षा के लिए 3.29 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से लगभग 2.93 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे। परीक्षा में शामिल हुए 2.93 लाख अभ्यर्थियों में से 1.07 लाख महिलाएं, 1.86 लाख पुरुष और पांच ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी थे।
कैसे आपत्ति दर्ज कराएं उम्मीदवार?
कैट 2024 की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
उसके बाद Log in पोर्टल पर जाएं और Answer key objection लिंक पर क्लिक करें।
अब ID और पासवर्ड दर्ज करें।
अब आपत्ति उठाने के लिए प्रश्न को सेलेक्ट करें और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।
अब शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।