देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 की आंसर की IIM कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह इसी वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर आंसर की के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट और क्वेश्चन पेपर भी डाउनलोड करने के लिए मिल जाएंगे।

इसी हफ्ते आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि इस साल आईआईएम कलकत्ता ने कैट एग्जाम आयोजित किया था। यह परीक्षा 24 नवंबर 2024 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 3.29 लाख उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था और 2.93 लाख कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वह आंसर की तक पहुंचने के लिए IIM कलकत्ता की वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉग इन करें तभी आप आंसर की तक पहुंचेंगे।

IIT प्लेसमेंट का कैसा होता है प्रोसेस? इसकी तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को यहां मिलेगी पूरी जानकारी

कितना है आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क?

कैट 2024 की आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट निर्धारित शुल्क का भुगतान करके उस पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उम्मीदवारों को आपत्ति के लिए प्रत्येक एक प्रश्न के लिए 1200 रुपए का भुगतान करना होगा। कैट आंसर की को चुनौती देने की अंतिम तिथि अभी जारी नहीं की गई है। उम्मीद है कि आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट जल्द ही जारी होगी।

क्या है अब आगे की प्रक्रिया?

बता दें कि कैट 2024 की आंसर की पर उम्मीदवारों की आपत्ति आने के बाद उनकी समीक्षा की जाएगी और उसके आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। साथ ही आगे की प्रक्रिया में अब कैट का रिजल्ट भी जारी होगा। रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर की जारी होगी। कैट 2024 परीक्षा परिणाम अगले साल जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।

कैट 2024 आंसर की तक कैसे पहुंचे?

कैट परीक्षा देने वाले उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Log in सेक्शन में जाकर अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके Log in करें।

इसके बाद आपको आंसर की का लिंक नजर आएगा उसे डाउनलोड कर लें।