कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAT 2024) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 5 नवंबर 2024 की तारीख काफी अहम रहने वाली है। जी हां, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) मंगलवार यानी 5 नवंबर को इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

लॉगिन क्रेडेंशियल से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

अपने एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों के पास CAT 2024 परीक्षा पंजीकरण के दौरान बनाए गए लॉगिन क्रेडेंशियल होने चाहिए। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड जारी होने का समय कल शाम 4 बजे का है।

24 नवंबर को होगी परीक्षा

बता दें कि CAT परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड 24 नवंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा क्योंकि 24 नवंबर 2024 को ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाले सबसे अहम दस्तावेज है। CAT 2024 परीक्षा पूरे भारत में 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक उम्मीदवार के CAT हॉल टिकट पर परीक्षा शहर और परीक्षा केंद्र का पता होगा। CAT एग्जाम सेंट उम्मीदवारों को उनकी पसंद के शहर में आवंटित किए जाते हैं जैसा कि CAT आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है।

प्रवेश पत्र जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आईआईएम कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Login टैब पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल (यूजर आईडी और पासवर्ड) को दर्ज कर सबमिट करें।

लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड पर ही ‘Admit Card’ का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

कैट परीक्षा एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा अब इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।