Career Options After 12th: समय के साथ इंटीरियर डिजाइनिंग की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। अब हर कोई घर के किचन से लेकर ऑफिस तक को आकर्षक बनाना चाहता है। इंटीरियर डिजाइनर प्राइवेट और पब्लिक स्पेस को कस्टमर के बजट के अनुसार खूबसूरत बनाते हैं। साथ ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी इंटीरियर डिजाइनर्स की काफी डिमांड है। यही वजह है कि इंटीरियर डिजाइनिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है।
इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी भी संबंधित कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी अच्छे संस्थान में दाखिला लेने के लिए उन्हें प्रवेश परीक्षा देनी होगी। कई संस्थान इंटीरियर डिजाइनिंग में डिग्री के अलावा डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कराते हैं। हालांकि, प्रोफेशनल कोर्स के साथ ही इंटीरियर डिजाइन की अच्छी समझ रखना और रचनात्मक होना बेहद आवश्यक है।
Career in Interior Designing: यहां ले सकते हैं दाखिला
एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (नई दिल्ली), अंसल यूनिवर्सिटी (गुड़गांव), एमिटी यूनिवर्सिटी, पर्ल एकेडमी (नई दिल्ली), एआरसीएच कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस (राजस्थान) और जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी (हैदराबाद) सहित अन्य कई संस्थान इंटीरियर डिजाइनिंग में बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री दिलाते हैं। सभी संस्थान की फीस अलग-अलग होती है। हालांकि, 35 हजार से 5 लाख रुपए तक की फीस में आप कोई भी कोर्स कर सकते हैं।
Interior Designer Scope: लाखों में मिलेगी सैलरी
प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी इंटीरियर डिजाइनर, इंडस्ट्रियल डिजाइनर, डिजाइन मैनेजर, इंटीरियर डेकोरेटर, बैडरूम डिजाइनर, होम डिजाइनर और डिजाइन जर्नलिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं। नौकरी की शुरुआत में लगभग 3 लाख रुपए सालाना का वेतन मिलता है। हालांकि, कुछ साल के अनुभव के बाद आपको बेहतर सैलरी मिलती है।
