Career Options After 12th in Hindi: हजार शब्दों को व्यक्त करने के लिए एक फोटोग्राफ का इस्तेमाल भी किया जाता है। यदि आप में ऐसी कला है तो आप एक बेहतरीन फोटोग्राफर बन सकते हैं। आज के समय में फोटोग्राफी का काम विज्ञापन और मीडिया के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। फोटोग्राफर के लिए फिल्म इंडस्ट्री से लेकर मीडिया तक में जॉब ऑप्शन हैं। अगर आप एक अच्छे एक फोटोग्राफर बनना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई पूरी जानकारी को पढ़िए।

फोटोग्राफी के लिए योग्यता

एक प्रतिष्ठित और पेशेवर फोटोग्राफर बनने के लिए आपको किसी अच्छे संस्थान से फोटोग्राफी की डिग्री या डिप्लोमा लेना आवश्यक है। इन कोर्सों में एडमिशन के लिए संस्थान के द्वारा अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें पास होने के बाद आप संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए अच्छे संस्थान

भारत के कई ऐसे संस्थान हैं, जो फोटोग्राफी में डिग्री और डिप्लोमा देते हैं। जिनमें दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफी, लाइट एंड लाइफ एकेडमी, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल आर्ट एंड एनीमेशन, जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स विश्वविद्यालय आदि शामिल हैं। इन संस्थानों में 2 सप्ताह से लेकर 2 वर्ष तक के कोर्स कराए जाते हैं।

फोटोग्राफी कोर्स करने के लिए खर्चा

अगर आप बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो कुछ संस्थानों में इसकी फीस 5 हजार से लेकर 25 हजार तक है। जबकि, ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए 50 हजार से 1.5 लाख, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए 1.5 से 3.5 लाख तक, बी. एफ. ए कोर्स के लिए 5 से 7.5 लाख और एम.एफ.ए कोर्स के लिए 3 से 5 लाख तक की फीस लगती है। साथ ही कैमरा और लेंस का भी खर्चा लगता है।

फोटोग्राफी में करियर विकल्प

अगर आपने फोटोग्राफी में डिग्री या डिप्लोमा लिया है तो आपके पास कई करियर विकल्प खुल जाते हैं। आप वेडिंग फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, ट्रैवल फोटोग्राफर और फोटोजर्नलिस्ट बन सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपको तकनीकी ज्ञान है तो आप इंडस्ट्रियल फोटोग्राफर भी बन सकते हैं। जहां एक ओर इसमें मैक्रो फोटोग्राफी का प्रयोग कर विज्ञान की बारीकियों को दर्शाया जाता है तो वहीं दूसरी ओर ऑटोमोबाइल या बड़ी-बड़ी मशीनों को भी शूट करना पड़ता है।