Career Option After 12th: किसी भी कंपनी को अपने ब्रांड की छवि बनाने और लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पीआर प्रोफेशनल्स की आवश्यकता होती है। हर साल मार्केट में कई नई कंपनियां अपनी जगह बना रही हैं। इसके साथ ही पब्लिक रिलेशन का काम भी तेजी से बढ़ रहा है। यदि आप दूसरों में संवाद करने में बहुत अच्छे हैं और रोजमर्रा की खबरों पर आपकी अच्छी पकड़ है तो आपके लिए इस क्षेत्र में बेहतरीन करियर की अपार संभावनाएं हैं।
पब्लिक रिलेशन का काम मूल रूप से किसी भी कंपनी, प्रोडक्ट या किसी व्यक्ति की छवि को जनता में सुधारना और उसे बेहतर तरीके से प्रस्तुत करना होता है। इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को पीआर पर्सन / पीआर प्रोफेशनल्स भी कहा जाता है।
पब्लिक रिलेशन में नौकरी के लिए योग्यता
पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आप पीआर और मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। प्रोफेशनल कोर्स के अलावा अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, रचनात्मकता और आत्मविश्वास होना भी आवश्यक है।
यहां से कर सकते हैं पब्लिक रिलेशन का कोर्स
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, मुंबई यूनिवर्सिटी, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, शिव नादर यूनिवर्सिटी और सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से पब्लिक रिलेशन का कोर्स किया जा सकता है। हालांकि, दाखिले के लिए संस्थान की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
लाखों में मिलेगी सैलरी
अभ्यर्थी कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट, कस्टमर सर्विस मैनेजर, रिसर्च एनालिस्ट, इवेंट एग्जीक्यूटिव, पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर और पब्लिक रिलेशन मैनेजर आदि के रूप में काम कर सकते हैं। अगर आपके पास अच्छी स्किल्स हैं तो शुरुआती सैलरी 25-30 हजार रुपए महीने तक हो सकती है। हालांकि, कुछ सालों के अनुभव के बाद आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।
