केनरा बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड (सीबीएसएल) में ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में करियर बनाने की चाहत रखने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड को चुन सकते हैं। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।

कौन कर सकता है अप्लाई?

कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। कंपनी ने आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 (शाम 6 बजे तक) तय की है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी भी विषय में 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होने चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार 20 से 30 साल के बीच होने चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 31 अगस्त 2025 तक गिनी जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार के पास कैपिटल मार्केट या फाइनेंशियल सर्विसेज का अनुभव है तो उन्हें अधिकतम 10 साल की उम्र सीमा में छूट मिल सकती है। इसके लिए प्रमाण पत्र पेश करना होगा।

BEML Recruitment 2025: रेलवे की इस कंपनी में निकली भर्ती, 10वीं पास से लेकर पीएचडी डिग्री वाले कैंडिडेट करें जल्द अप्लाई

कैसा होगा चयन ?

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग होगी। चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा जो आवेदक के स्थान के आधार पर ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से आयोजित किया जा सकता है। साक्षात्कार का विवरण और आगे की जानकारी उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के माध्यम से साझा की जाएगी। इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों की पात्रता और उनके डॉक्युमेंट्स वेरिफाई किए जाएंगे।

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को 22,000 रुपये प्रति माह का निश्चित वेतन मिलेगा। इसके अलावा परफॉर्मेंस के आधार पर 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जाएगा। इस तरह ट्रेनी के रूप में काम करने वाले युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान ही स्थिर आय और बेहतर प्रदर्शन पर एक्स्ट्रा इनकम का भी मौका मिलेगा।