इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 सेशन के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) परीक्षा के पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है। सीए फाउंडेशन, सीए इंटर और सीए फाइनल की परीक्षाएं 2 मई से लेकर 21 मई तक चलेंगी। इन परीक्षाओं में जो भी कैंडिडेट उपस्थित होने वाले हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर अधिसूचना को पढ़ सकते हैं और एग्जाम का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

1 मार्च से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, ICAI मई सेशन की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 1 मार्च, 2025 से खोलेगा। उम्मीदवार 14 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद 17 मार्च तक 600 रुपए की लेट फीस के साथ आप फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो 18 से 20 मार्च के बीच खोली जाएगी। इस बीच में उम्मीदवार अपने फॉर्म में कुछ सीमित सुधार कर पाएंगे।

यह है पूरा शेड्यूल

फाउंडेशन कोर्स परीक्षा तिथि – 15, 17, 19 और 21 मई, 2025

इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा तिथि –

ग्रुप-I: 3, 5 और 7 मई, 2025

ग्रुप-II: 9, 11 और 14 मई, 2025

फाइनल कोर्स परीक्षा तिथि –

ग्रुप-I: 2, 4 और 6 मई, 2025

ग्रुप-II: 8, 10 और 13 मई, 2025

इंटरनेशनल टैक्सेशन-असेसमेंट टेस्ट (आईएनटीटी-एटी) 10 से 13 मई, 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के कारण 12 मई 2025 (सोमवार) को कोई परीक्षा निर्धारित नहीं है, क्योंकि उस सरकारी अवकाश है।

रजिस्ट्रेशन का संभावित शुल्क

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पूरे भारत में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये होगा। दोनों समूहों / इकाई 2 के लिए, शुल्क 2700 रुपये होगा। अंतिम पाठ्यक्रम के लिए, एकल समूह के लिए आवेदन शुल्क भारतीय उम्मीदवारों के लिए 1800 रुपये और दोनों समूहों के लिए 3300 रुपये है।