पिछले महीने सीए फाउंडेशन और इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, फाउंडेशन और इंटर परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख का पता चल गया है। जानकारी के मुताबिक, ICAI दिवाली की शाम से पहले फाउंडेशन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर देगा। वहीं इंटर परीक्षा परिणाम 15 नवंबर को जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट icai.org या icaiexam.icai.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
15 दिन के अंतराल पर आएगा इंटर का रिजल्ट
ICAI के सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM) धीरज खंडेलवाल ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि सीए फाउंडेशन का रिजल्ट दिवाली की पूर्व संध्या से पहले घोषित कर दिया जाएगा। वहीं सीए इंटर परीक्षा का परिणाम नवंबर के मध्य तक जारी होने की संभावना है। बता दें कि फाउंडेशन और इंटर की परीक्षा सितंबर में आयोजित हुई थी।
यह था परीक्षा का पूरा शेड्यूल
बता दें कि सीए फाउंडेशन और इंटर की परीक्षा 13 सितंबर 2024 से शुरू हुई थी। इंटर की परीक्षा 13 सितंबर से 23 सितंबर तक चली थी जबकि फाउंडेशन की परीक्षा 20 सितंबर को खत्म हो गई थी। इस दौरान आईसीएआई सीए ग्रुप 1 परीक्षाएं 12, 14 और 17 सितंबर को आयोजित की गईं और ग्रुप 2 परीक्षाएं 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित की गईं। फाउंडेशन परीक्षाएं 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित की गईं थी।
कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?
सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
स्कोकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले लें।