CA Final Nov Result 2017, ICAI CA CPT Result 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने बुधवार (17 जनवरी) को CA फाइनल परीक्षा और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। नतीजों के साथ ही नवंबर 2017 की फाइनल मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। ICAI ने इसकी पुष्टि कर दी है। सभी अभ्यर्थी अब अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें इससे पहले रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी होने की सूचना थी लेकिन किसी कारणवश समय में बदलाव किया गया है। वहीं नतीजों की घोषणा शाम 8 बजे होने का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था लेकिन रिजल्ट्स और मेरिट लिस्ट का ऐलान 8 बजे से पहले ही कर दिया गया।  CA फाइनल परीक्षा नवंबर 2017 और CPT की परीक्षा दिसंबर, 2017 में हुई थी। अभ्यर्थियों का लंबा इंतजार आज दोपहर खत्म हो जाएगा। वेबसाइट http://www.icaiexam.icai.org पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। अभ्यर्थी नतीजे ऑनलाइन, तीन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। http://www.icaiexam.icai.org, http://www.caresults.icai.org और www.icai.nic.in पर आप अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

इसके अलावा आप एसएमएस और ई-मेल पर भी अपने रिजल्ट जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं रिजल्ट चेक करने के सभी तरीकों के बारे में। वेबसाइट से नतीजे चेक करने के लिए ऊपर बताई गई किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन करें। अब आपको लॉगइन करना होगा। इसके लिए आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालने की जरूरत पड़ेगी। लॉगइन कर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं ई-मेल पर रिजल्ट की जानकारी पाने के लिए आपको अपना मेल एड्रेस, http://www.icaiexams.icai.org पर रजिस्टर कराना होगा। जिन अभ्यर्थियों के मेल रजिस्टर्ड हैं, नतीजे घोषित होने पर उन्हें रिजल्ट्स मेल पर मिल जाएंगे। 

CA Final Nov Result 2017, ICAI CA CPT Result 2017

CA Final Nov Result 2017, ICAI CA CPT Result 2017 Updates

– ICAI ने घोषित किए नतीजे

– उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें ताकि वे लगातार अप्डेट्स हासिल कर सकें। वेबसाइट से नतीजे चेक करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या PIN नंबर/रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

-ई-मेल के जरिए अपने सीए-सीपीटी रिजल्ट पाने के लिए आपको अपना ई-मेल एड्रेस, वेबसाइट http://www.icaiexam.icai.org पर रजिस्टर कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 जनवरी 2018 से ही शुरू हो गई थी। ताजा जानकारी के मुताबिक नतीजों की घोषणा अब रात 8 बजे तक होगी। वेबसाइट वेबसाइट https://icaiexam.icai.org पर इसकी जानकारी दी गई है।

-CA परीक्षा 346 और CPT परीक्षा 327 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। CA फाइनल परीक्षा की मेरिट लिस्ट आईसीएआई द्वारा तैयार की जाएगी। लिस्ट में जगह बनाने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स हासिल करना जरूरी है। चारों पेपर्स में हर एक में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना भी जरूरी है। सिर्फ टॉप 50 रैंक के उम्मीदवारों को ही चुना जाएगा।

-ताजा जानकारी के मुताबिक वेबसाइट http://www.caresults.icai.org और http://www.icaiexam.icai.org अभी डाउन हो गई है। नतीजों की घोषणा में थोड़ा ही समय शेष है। ऐसे में उम्मीदवारों के बड़ी तादाद में लॉगइन करना, वेबसाइट्स डाउन होने का कारण हो सकता है।

-2016 की परीक्षाओं के नतीजे भी गत वर्ष 18 जनवरी को जारी हुए थे। वहीं साल 2015 के नतीजों की बात करें तो CA की परीक्षा तक पहुंचने वाले उम्मीदवारों की तादाद 42,469 थी। इस परीक्षा में सिर्फ 2440 उम्मीदवार ही कामयाब हुए थे। मई-जून 2015 में हुई सीए फाइनल और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) का रिजल्ट 16 जुलाई 2015 को घोषित हुआ था।

-दोनों सेशन्स की परीक्षाओं की घोषणा अमूमन जुलाई और जनवरी महीनों में होती है। मई-जून में होने वाली परीक्षाओं के नतीजे जुलाई में और नवंबर-दिसंबर परीक्षाओं के नतीजे जनवरी महीने में जारी किए जाते हैं।

– वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार फाइनल नवंबर 2017 परीक्षा की आन्सर बुक्स की सर्टिफाईड कॉपीज के वेरिफिकेशन और इंस्पेक्शन के लिए  गुरुवार (18 जनवरी 2018) से आवेदन कर सकते हैं।

-इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया अपनी इन दो प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन हर साल दो बार कराता है। CA-CPT की परीक्षाएं मई-जून और नवंबर-दिसंबर महीनों में आयोजित होती हैं।

-ICAI की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा जानकारी के मुताबिक, फाइनल नवंबर 2017 परीक्षा की आन्सर बुक्स की सर्टिफाईड कॉपीज का इंस्पेक्शन गुरुवार (18 जनवरी) से शुरू होगा।

-जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2017 में मई-जून सेशन में CA-CPT के परीक्षार्थियों की संख्या नवंबर-दिसंबर की तुलना में ज्यादा रही। मई-जून 2017  में हुई सीए की फाइनल परीक्षा में 1,32,007 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि सीपीटी का आंकड़ा 93,262 रहा।

– इस बार CA फाइनल परीक्षा तक पहुंचने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1,28,853 थी। वहीं  CPT परीक्षा में लगभग 63,035 अभ्यर्थी शामिल हुए।

– एसएमएस पर रिजल्ट: CA अभ्यर्थी टाइप करें- CAFNL(space)6-डिजिट का रोल नंबर और 58888 पर सेंड करें।, CPT अभ्यर्थी टाइप करें- CACPT(space)6-डिजिट का रोल नंबर और 58888 पर सेंड करें।