भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। सीजफायर लागू होने के बाद भी पाकिस्तान ने उसका उल्लंघन किया है। ऐसे में देश के अंदर से स्थिति फिर से खराब होती दिख रही है। ऐसे में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल, इंटर और आईएनटीटी-एटी (पीक्यूसी) परीक्षाओं, मई 2025 के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। ICAI ने इन परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है। यह फैसला शनिवार को देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
अब इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षा
सीए फाइनल, इंटर और आईएनटीटी-एटी (पीक्यूसी) परीक्षा का नया शेड्यूल भी जारी किया गया है। ICAI की अधिसूचना के मुताबिक, देश में अब जून 2025 सेशन की परीक्षा 16 मई से शुरू होंगी जो कि 24 मई तक चलेंगी। पहले यह एग्जाम 10 मई से शुरू होने थे। सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी देते हुए ICAI ने कहा है कि देश में तनावपूर्ण हालात के बीच सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए सीए फाइनल और इंटर की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
पाकिस्तान से तनाव के बीच नगरोटा में हुई घुसपैठ की कोशिश, एक संतरी भी हुआ घायल; सर्च ऑपरेशन जारी
एडमिट कार्ड पुराना ही चलेगा
ICAI ने यह भी बताया है कि परीक्षा का सिर्फ शेड्यूल बदला गया है। कैंडिडेट्स के लिए राहत भरी बात यह है कि एग्जाम सेंटर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि पहले से जो एडमिट कार्ड जारी किए गए थे वहीं चलेंगे बस एग्जाम की डेट में बदलाव हुआ है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में पुराने टाइम (दोपहर 2 से 6 और दोपहर ही 2 से 5) पर ही आयोजित होगी।
ऐसा था पुराना शेड्यूल और अब नए शेड्यूल के तहत होंगी परीक्षा
बता दें कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन मई-2025 परीक्षा 9, 10, 11, 13 और 14 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 16, 18, 20, 22 और 24 मई को निर्धारित है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन मई-2025 परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यानी 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।