BTEUP Odd Semester Scrutiny Result 2024 Declared: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, लखनऊ (BTEUP) ने आधिकारिक तौर पर सेमेस्टर एग्जाम 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है। दिसंबर 2024 में आयोजित हुई इस परीक्षा का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाना होगा, जिसके बाद यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके नतीजों की जांच की जा सकती है।
BTEUP Result 2024: क्या रहा उत्तीर्ण प्रतिशत
बीटीईयूपी द्वारा जारी किए गए पॉलीटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों का प्रतिशत 60.06 है, जबकि वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 41.24 था।
BTEUP Result 2024: रिजल्ट देखने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1: BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट- bteup.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद Result सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उपयुक्त पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रकार (संभवतः ‘स्क्रूटनी विषम सेमेस्टर दिसंबर – 2023’) चुनें।
स्टेप 4: अपना नामांकन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 5: अपने परिणाम देखने के लिए ‘खोज’ पर क्लिक करें।
स्टेप 6: पीडीएफ मार्कशीट डाउनलोड करें।
BTEUP Result 2024: इन विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम हुए जारी
प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने दिसंबर 2023 में आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।
यूएफएम विषम सेमेस्टर दिसंबर
यूएफएम स्पेशल बैक पेपर दिसंबर
यूएफएम फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर दिसंबर
पुनर्मूल्यांकन विषम सेमेस्टर दिसंबर
जांच विषम सेमेस्टर दिसंबर
विषम सेमेस्टर दिसंबर
स्पेशल बैक पेपर दिसंबर
फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर दिसंबर
BTEUP Result 2024: अंकों से असंतुष्ट छात्रों के लिए विकल्प
जो छात्र अपने BTEUP परिणामों से असंतुष्ट हैं, वह पुनर्मूल्यांकन या जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन में परीक्षक उत्तर पुस्तिका की समीक्षा करता है और संभावित रूप से संशोधित अंक प्रदान करता है।