Bihar TET Revised Result 2017: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार टीईटी (BTET) 2017 के रिवाइज्ड रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिए। अभ्यर्थी रिवाइज्ड रिजल्ट ऑनलाइन BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दें, बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए लगभग 2.43 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। वहीं, लगभग 11 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन विभिन्न कारणों से अमान्य कर दिए गए थे। BTET परीक्षा गत वर्ष 23 जुलाई 2017 को आयोजित हुई थी। परीक्षा के परिणाम 21 सितंबर 2017 को जारी किए गए थे। वहीं, अब संशोधित परिणाम भी जारी हो चुके हैं। उम्मीदवार परीक्षा परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.net पर चेक कर सकते हैं। चलिए, सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका।
लॉगइन करें वेबसाइट bsebonline.net पर। अब आपको होम पेज पर ‘CLICK HERE TO VIEW REVISED RESULT OF BETET-2017’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी। यहां आपको अपनी मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरनी होगी। डिटेल्स भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा। प्रिंटआउट निकाल लें। गौरतलब है, परीक्षा का कट ऑफ जनरल श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 60 प्रतिशत था। वहीं, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह 55 प्रतिशत और एससी-एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 50 प्रतिशत तय किया गया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नतीजे घोषित होने के बाद (21 सितंबर 2017) यह सामने आया था कि परीक्षा में महज 17 फीसदी अभ्यर्थी ही पास हुए थे और शेष 83 फीसदी फेल हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2017 में BTET का आयोजन लगभग 5 साल बाद हुआ। इससे पहले यह परीक्षा 2011 में हुई थी। परीक्षा का पेपर 1 एक से पांचवीं कक्षा के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए और पेपर II छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए आयोजित हुई थी। BTET के नतीजे सितंबर 2017 को घोषित हुए थे।