बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar TET 2016) की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं। BSEB की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तर कुंजी वेबसाइट पर गुरुवार को अपलोड की गई और यह शुक्रवार यानी 6 अप्रैल 2018 तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। वहीं उत्तर कुंजी पर आपत्ति आप 7 अप्रैल 2018 शाम 5 बजे तक ही दर्ज करा सकते हैं। Bihar TET या BTET परीक्षा 09.04.2016 एवं 10.04.2016 को आयोजित हुई थी। अधिसूचना के मुताबिक निर्धारित समय के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। चलिए अब जानते हैं उत्तर कुंजी देखने का तरीका।
Bihar TET 2016 की उत्तर कुंजी देखने के लिए सबसे पहले विजिट करें वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in पर। होम पेज पर ही आपको ‘TET Answer key’ लिंक पर क्लिक करना होग। क्लिक करने के बाद उत्तर कुंजी खुल जाएगी। इसके अलावा उत्तर कुंजी देखने का एक और तरीका है। इसके लिए वेबसाइट के “Events and notifications” सेक्शन में से BTET 2016 answer key लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। उत्तर कुंजी पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में जारी की गई है। फाइल में आपत्ति दर्ज कराने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई है।

गौरतलब है Bihar TET 2017 के रिजल्ट सितंबर 2017 में जारी किए गए थे। वहीं इसके रिवाइज्ड रिजल्ट भी 6 मार्च 2018 को जारी किए गए थे। बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 के लिए लगभग 2.43 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। BTET परीक्षा गत वर्ष 23 जुलाई 2017 को आयोजित हुई थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 21 सितंबर 2017 को नतीजे घोषित होने के बाद यह सामने आया कि महज 17 फीसदी अभ्यर्थी ही पास हुए थे और शेष 83 फीसदी फेल हो गए।

