UP BTC Result 2015 3rd Semester: Uttar Pradesh Basic Training Certificate (UPBTC) ने ताजा नतीजे घोष‍ित कर द‍िए हैं।ये नतीजे 2015 के तीसरे सेमेस्टर के हैं। इन्हेंं https://www.btcexam.in/ पर देखा जा सकता है। यह आध‍िकार‍िक वेबसाइट है। इन नतीजों की घोषणा प्रयागराज में स्थित एग्जामिनेशन अथॉरिटी ऑफिस की ओर से 16 दिसंबर (2018) को की गई थी। परीक्षा में 12900 छात्र बैठे थे। इनमें बड़ी संख्‍या में आवेदक सफल हुए हैं।

कुल कैंडिडेट्स में से 81 फीसदी सफल उम्‍मीदवारों में हैं। यानी 10778 कैंडिडेट्स परीक्षा में पास हुए हैंं और 2072 आवेदकों के हाथ न‍िराशा लगी है। अप्‍लाई करने वालों में से 16 आवेदक परीक्षा के द‍िन उपस्‍थ‍ित नहीं रहे थे। 34 आवेदकों का रिजल्ट अधूरा रह गया है।

बीटीसी 2015 के इंप्रूवमेंट एग्जाम में का भी पर‍िणाम आया है। इसके मुताब‍िक 6289 रजिस्टर्ड आवेदकों में से 932 आवेदकों ने इंप्रूव किया है। 5357 आवेदकों के नतीजे में कोई प्रगत‍ि देखने को नहीं म‍िली है।

इससे पहले यूपी बीटीसी ने 2015 के चौथे सेमेस्टर के नतीजे घोषित किए थे। ये पर‍िणाम भी आप आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस लिंक UP BTC Result 2015 पर क्लिक करके भी ये नतीजे देखे जा सकते हैं। चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट की घोषणा तीसरे सेमेस्‍टर के पर‍िणाम आने से चार द‍िन पहले, यानी 12 दिसंबर 2018 को की गई थी।

यूपी बीटीसी रिजल्ट: चेक करने का तरीका ये है: वेबसाइट btcexam.in पर लॉग-इन करें। यूपी बीटीसी रिजल्ट वाले लिंक (B.T.C Result 2015(4th Semester) पर क्‍ल‍िक करें। अपनी उम्‍मीदवारी से जुड़ी जरूरी जानकारी सबम‍िट करें। रोल नंबर, जन्‍म त‍िथ‍ि, कैप्‍चा डालें। सर्च बटन पर क्‍‍ल‍िक करें। आपका र‍िजल्‍ट आपके सामने होगा।