BSTC Result 2018, MDSU GGTU BSTC Result 2018, Rajasthan BSTC Result 2018, http://www.bstcggtu2018.com: गोविंद गुरु ट्रायबल यूनिवर्सिटी (GGTU), बांसवाड़ा ने बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स यानी BSTC के नतीजे 6 जून को जारी कर दिए। उम्मीदवार अपने रिजल्ट bstcggtu2018.com पर देख सकते हैं। बता दें परीक्षा 6 मई 2018 को हुई थी। एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा (D.El.Ed.) कोर्स में एडमिशन के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी है। नतीजे जारी होने के बाद एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। काउंसलिंग जून के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष परीक्षा में जालौर जिले के जयराम ने टॉप किया है। उन्होंने 594 में से 515 अंक हासिल किए थे। दूसरे स्थान पर बाड़मेर की पूजा गौड़ रहीं। इस वर्ष परीक्षा में लगभग 6.52 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 6.03 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। BSTC परीक्षा के तहत 20,920 सीट्स पर भर्ती होनी है।
wbchse.nic.in, wbresults.nic.in, WBCHSE 12th Result 2018 LIVE
उम्मीदवार की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पिछले साल यानी 2017 में लगभग 5 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा 1000 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। वहीं 90 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में अपीयर हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाड़मेर जिले से 18,533 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 16,731 ने परीक्षा दी थी।
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो BSTC में कुल 200 ऑब्जेक्टिव टाईप प्रश्न होते हैं। हर सही जवाब के 3 अंक मिलते हैं। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार होती है। BSTC पात्र होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार का क्वॉलिफाइंग परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए यह 45 फीसद है। आयु सीमा भी निर्धारित है।
BSTC 2018 Results ऐसे देखें- इस वर्ष के उम्मीदवार अपने नतीजे वेबसाइट bstcggtu2018.com पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर “Examination” टैब पर क्लिक करें और BSTC पेज सिलेक्ट करें। results नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स भरें। नतीजे आपके सामने होंगे।

