BSTC Result 2016: अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) के कुलपति प्रोफसर कैलाश सोडानी ने गुरुवार (2 जून) को दोपहर 3.15 बजे बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट bstcmdsu2016.com पर जाकर देख सकते हैं। जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग के लिए कार्यक्रम घोषित जारी किया जाएगा।
8 मई को राज्य के 1482 केंद्रों पर बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के लिए 5 लाख 12 हजार 382 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 4 लाख 78 हजार 818 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस बार महज 23 दिन में ही विश्वविद्यालय ने बीएसटीसी का परिणाम जारी कर दिया।
सामान्य श्रेणी में नागौर के अजयपाल मिंगार ने 510 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि बाड़मेर के शौकत अली और बीकानेर के विमल सोनी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। विश्वविद्यालय ने अलग से टॉप 5 छात्राओं की एक सूची बनाई है जिसमें बाड़मेर की हेमलता चौधरी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
जल्द शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग
प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि प्रदेश सरकार से 261 संस्थानों की सूची मिल गई है। जिनमें 14 हजार 670 सीटों पर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने (प्रो. बी.पी. सारस्वत) ने बताया कि विश्विद्यालय की ओर से शीघ्र ही काउंसलिंग कार्यक्रम के तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में उन परीक्षार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म में फिर से संशोधन करने का मौका दिया जाएगा जिन्होंने गलत जानकारी फॉर्म में दी थी। परीक्षा में सफल होने वाले छात्र 8 जून तक अपना डाटा सही करा सकते हैं।