BSTC College Allotment Result 2018, Rajasthan GGTU BSTC Counselling Result 2018: बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (BSTC) का सीट अलॉटमेंट 23 जून से शुरू हो गया। bstcggtu2018.com पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सीट अलॉटमेंट जारी है और अलॉटमेंट फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 29 जून 2018 है। पहली अलॉटमेंट पूरी होने के बाद का रिपोर्टिंग टाइम 2 से 6 जुलाई 2018 का निर्धारित किया गया है। अपवर्ड मूवमेंट का समय 9 से 11 जुलाई है। अपवर्ड मूवमेंट के बाद अलॉटमेंट 13 जुलाई और इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 14 से 16 जुलाई 2018 का है। बता दें गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU), बांसवाड़ा ने बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स (BSTC) की परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित कराई थी। परीक्षा के नतीजे 6 जून को जारी किए थे। राज्य के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) कोर्स में दाखिला पाने के लिए BSTC परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
परीक्षा नतीजे जारी होने बाद काउंसलिंग राउंड शुरू हुआ। कोटा यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग राउंड आयोजित कराया था। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 20 जून तक चली थी। इसके बाद पहले राउंड की चॉइस फाइलिंग 13 से 21 जून तक चली थी। पूरा शेड्यूल और अलॉटमेंट लिस्ट आप bstcggtu2018.com पर चेक कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट के आधार पर तय होगी। BSTC परीक्षा का आयोजन लगभग 20,920 सीट्स भरने के लिए किया गया था। लगभग 6.52 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 6.03 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की। परीक्षा 1000 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित हुई थी।

