BSTC Allotment Result 2018, GGTU BSTC Seat Allotment Result 2018, Rajasthan BSTC Allotment Result 2018: बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (BSTC) के लिए शनिवार, 23 जून 2018 से सीट अलॉटमेंट शुरू हो गया है। bstcggtu2018.com पर उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक आज से सीट अलॉटमेंट होगा। आपको बता दें BSTC परीक्षा के नतीजे 6 जून को जारी हुए थे। नतीजे जारी होने के बाद काउंसलिंग शुरू हुई थी। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 20 जून तक चला था। इसके बाद पहले राउंड में चॉइस फाइलिंग 13 से 21 जून 2018 तक चली। वहीं एलॉटमेंट फीस डिपोडिट करने का समय 23 से 29 जून, 2018 है। काउंसलिंग राउंड कोटा यूनिवर्सिटी आयोजित करा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU), बांसवाड़ा ने बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स (BSTC) की परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित कराई थी।
Rajasthan BSTC Counselling Result 2018: परिणाम घोषित, यहां देखें सीट अलॉटमेंट के नतीजे
BSTC Allotment Counselling Result 2018, GGTU BSTC Seat Allotment Counselling Result 2018, Rajasthan BSTC Allotment Result 2018 at www.bstcggtu2018.com, BSTC परिणाम 2018: BSTC परीक्षा के नतीजे 6 जून को जारी हुए थे। नतीजे जारी होने के बाद काउंसलिंग शुरू हुई थी। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 20 जून तक चला था।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 23-06-2018 at 11:09 IST
परीक्षा के नतीजे 6 जून को जारी हुए थे। इस साल परीक्षा में जैलोर के जयराम ने टॉप किया है। जयराम ने 515 में से 594 मार्क्स हासिल किए थे। वहीं दूसरे स्थान पर बाड़मेर की पूजा गौड़ रहीं।
राज्य के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) कोर्स में दाखिला पाने के लिए BSTC परीक्षा पास करना अनिवार्य है।