HBSE 10th Result 2025 Declared: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE), भिवानी ने शनिवार (17 मई 2025) को 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी। रिजल्ट का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीश नागपाल ने किया।
Haryana Board 10 Result Direct Link Here
हालांकि रिजल्ट का लिंक अभी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एक्टिव नहीं हुआ है। ऐसे में छात्र अभी रिजल्ट चेक करने को लेकर काफी परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट का लिंक शाम 5 बजे एक्टिव होगा।
HBSE 10th Result 2025: Direct Link Here
पासिंग प्रतिशत में आई गिरावट
इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं में कुल 92.49 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले कम है। लास्ट ईयर हरियाणा में 10वीं की परीक्षा में कुल 95.22 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस साल भी लड़कियों ने पासिंग प्रतिशत के मामले में बाजी मार ली है।
एक साथ 4 स्टूडेंट्स ने किया टॉप
इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं में कुल 4 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। इन चारों ही स्टूडेंट के 500 में से 497 मार्क्स आए हैं। इनमें ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिसार के स्टूडेंट रोहित का नाम सबसे ऊपर है। रोहित के अलावा न्यू सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल, अंबाला की स्टूडेंट माही, सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल, झज्जर की छात्रा रोमा और तानिया ने भी 497 मार्क्स के साथ टॉप किया है।
रेवाड़ी जिला रहा पहले स्थान पर
हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में रेवाड़ी जिले ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं नूंह जिला सबसे निचले पायदान पर रहा है। हरियाणा बोर्ड 10वीं जिला वाइज टॉपर लिस्ट में दूसरे स्थान पर चरखी दादरी और तीसरे नंबर पर महेन्द्रगढ़ है।
लड़कियों का पासिंग प्रतिशत रहा ज्यादा
इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं (शैक्षणिक) की नियमित परीक्षा में 271499 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 251110 ने यह परीक्षा पास कर ली है। वहीं, 5737 स्टूडेंट्स को ER मिला है। यानी इन स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देनी होगी। इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 94.06 रहा है जबकि 91.07 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।