बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि सभी ‘बीएसईबी सुपर 50’ छात्रों ने जेईई मेन 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किशोर ने कहा कि इन 50 छात्रों ने 90 परसेंटाइल स्कोर किया है और उन्हें बिहार बोर्ड द्वारा मुफ्त कोचिंग प्रदान की गई है।

BSEB Super 50: कब आयोजित होती है जेईई परीक्षा ?

प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) साल में दो बार – जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाती है। जेईई मेन में सफल होने वाले छात्र फिर जेईई एडवांस के लिए उपस्थित होने के पात्र होते हैं। योग्य उम्मीदवारों को 23 आईआईटी में प्रवेश मिलता है।

Direct Link to Check UGC NET Exam December Result 2024

BSEB Super 50: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू की थी योजना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2023 में शुरू की गई मुफ्त कोचिंग ‘बीएसईबी सुपर 50’ का यह पहला बैच है। इन 50 में से चार छात्रों ने जेईई मेन सत्र 1 में 99 पर्सेंटाइल प्राप्त किए। वे यश राज (99.20), सनी कुमार (99.18), आशीष कुमार (99.10) और सचिन कुमार (99) हैं। अन्य शीर्ष स्कोरर गौतम कुमार, अमन कुमार, रौशन कुमार, साहिल कुलार मेहता, अभिराग कुमार हैं।

BSEB Super 50: शुरू हो गई है इस योजना की आवेदन प्रक्रिया

बिहार बोर्ड कक्षा 11 की परीक्षा देने वाले कक्षा 10 के छात्रों और कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले कक्षा 11 के छात्रों के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो हो जाएगी, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2025 है।

BSEB Super 50: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025

बीएसईबी के तय कार्यक्रम के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं की अंतिम परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, जो 1 फरवरी से हुई थी और 15 फरवरी को खत्म हुई थी। दूसरी तरफ, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई हैं, जो 25 फरवरी, 2025 को संपन्न होंगी। बीएसईबी बोर्ड एग्जाम 2025 में इस साल सिर्फ 12वीं कक्षा के लिए 12.92 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है।