बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज यानी शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को बीएसईबी एसटीईटी एडमिट कार्ड 2025 (BSEB STET 2025 admit card) )जारी करने जा रही है। जिन अभ्यर्थियों ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Secondary Teacher Eligibility Test) के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
BSEB STET Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें ?
स्टेप 1. BSEB की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “BSEB STET Admit Card 2025” डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लॉगिन करने के लिए अपनी आवश्यक जानकारी (क्रेडेंशियल्स) दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
स्टेप 5. उसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
BSEB STET 2025: परीक्षा तिथि और अन्य विवरण
बीएसईबी की आधिकारिक सूचना के अनुसार, BSEB STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। इसमें दो पेपर होंगे, जिनकी जानकारी इस प्रकार है।
पेपर-I (सेकेंडरी लेवल)
पेपर-II (सीनियर सेकेंडरी लेवल)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उम्मीदवारों से अपील की है, कि वह एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे
BSEB STET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक चली थी। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।