बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने साक्षमता परीक्षा (फेज 4 और 5) के लिए आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपना answer key डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 24 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी, जबकि आवेदन प्रक्रिया 6 से 11 सितंबर 2025 तक चली थी।
बोर्ड ने उम्मीदवारों को अपने एनरोलमेंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या जन्म तिथि का उपयोग कर पोर्टल पर लॉगिन करके आंसर की डाउनलोड करने की सुविधा दी है। आंसर की के साथ उम्मीदवार अपनी रिस्पॉन्स शीट भी देख सकेंगे।
महत्त्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 06 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2025
परीक्षा तिथि: 24 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी: 21 सितंबर 2025
आंसर की जारी: 15 नवंबर 2025 (जारी)
परिणाम (रिजल्ट): जल्द अपडेट होगा
कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility Criteria)
साक्षमता परीक्षा के लिए राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इसमें शारीरिक शिक्षा शिक्षक और स्थानीय निकायों द्वारा नियुक्त पुस्तकालयाध्यक्ष भी शामिल हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है।
कैसे डाउनलोड करें BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Phase Answer Key 2025
स्टेप 1. BSEB की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “CTT 4th Phase Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना एप्लिकेशन नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4. अपनी जन्म तिथि और कैप्चा भरें।
स्टेप 5. Login पर क्लिक करें।
स्टेप 6. स्क्रीन पर आंसर की PDF और आपकी रिस्पॉन्स शीट दिखाई देगी।
स्टेप 7. डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आंसर की सेव कर लें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार के अपडेट या संशोधन के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।
Direct Link to Download BSEB Sakshamta Pariksha Phase 4-5 Answer Key 2025
