बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कला (Arts) परीक्षा का परिणाम शनिवार 28 मई को घोषित कर दिया है। इस साल के आर्ट्स की परीक्षा में सिर्फ 56.73 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हो सके हैं। जबकि पिछले साल (2015) 86.47 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे।
वैशाली जिले के वीआर कॉलेज की रूबी राय ने 444 अंक अर्जित कर राज्य में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। दूसरे पायदान पर खगड़िया जिले के जीके कॉलेज की कीर्ति भारती हैं जिन्होंने 408 अंक प्राप्त किया है। इसी तरह तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः सुपौल की खुश्बू कुमारी (401 अंक), सहरसा की तयब्बा परवीन (398 अंक) और खगड़िया जिले की तसनीम जहां (395 अंक) हैं।
अररिया जिला का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। वहां से 80.06 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं, जबकि 77.95 फीसदी के साथ कटिहार जिला दूसरे स्थान पर रहा है। तीसरे स्थान पर भागलपुर (71.80%), चौथे पर पश्चिमी चंपारण (71.62) और पांचवें स्थान पर मुजफ्फरपुर रहा।
प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो नालंदा का रिजल्ट 59.50%, पटना का 57.44%, रोहतास का 27.66%, गया का 32.63%, सहरसा का 37.77%, औरंगाबाद का परिणाम 41.68% जबकि भोजपुर जिले से उत्तीर्ण होनेवाले छात्रों का प्रतिशत 42.68 रहा।
वैसे छात्र जिन्होंने इस साल आर्ट्स इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर http://www.biharboard.net, http://www.biharboard.bih.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
ऐसे जानें अपना Bihar Inter Arts Result 2016 रिजल्ट:
1) बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर http://www.biharboard.net, http://www.biharboard.bih.nic.in पर
2) Inter Arts Results 2016 पर क्लिक करें
3) अपना रोल नम्बर दर्ज करें, फिर Enter पर क्लिक करें
एसएमएस (संदेश) के जरिए भी आप Inter Arts Results 2016 के बारे में जान सकते हैं।
टाइप करें BH12 फिर स्पेस दें, पिर रोल नंबर और रोल कोड टाइप करके उसे 56263 पर बेज दें।
BH12<space>ROLLCODE+ROLL NO