बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 12 कॉमर्स की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में बैठे छात्र अपना रिजल्ट http://www.biharboard.ac.in, bihar.indiaresults.com पर देख सकते हैं। पीछली बार 12वीं कॉमर्स की नतीजे 89% रहे थे जो इस बार घट कर 80% हो गए हैं। टॉप करने वाले 10 स्टूडेंट में से 7 लड़कियां हैं। पटना की नंदिनी 425 अंक लाकर टॉपर बनी हैं।

बक्सर की प्रिया राज 413 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। फर्स्ट डीविजन से पास होने वाली लड़कियों की संख्या 36% हैं जबकि लड़के सिर्फ 18% ही प्रथम क्षेणी ला पाए हैं। टॉप 17 बच्चों में से 14 लड़कियां हैं।इंटर वाणिज्य की परीक्षा मे लगभग 80 हजार परीक्षार्थी शामिल है। विज्ञान स्ट्रीम का रिजल्ट 10 मई को आ चुका है। कला का रिजल्ट 20 तक एवं मैट्रिक का रिजल्ट 25 मई तक जारी होने की उम्मीद है।

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। वहां पर आवश्यक जानकारी भरकर जैसे रोलनंबर भर कर सबमिट करना होगा। इसके बाद रिजल्ट कम्प्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देगा। छात्र रिजल्ट का प्रिंट ले सकेंगे। ऑरिजनल मार्कशीट बाद स्कूल से प्राप्त हो सकेंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में है. इसकी स्थापना 1952 में हुई थी लेकिन इंटरमीडिएट की परीक्षा 1983 से ली जाने लगी. इसके पहले इंटरमीडिएट की परीक्षा संबंधित कॉलेज अपने-अपने विश्वविद्यालयों के स्तर पर आयोजित होती थी.