बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) सत्र 2026-28 में नामांकन के लिए होने वाली डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 26 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पहले कब तक थी आवेदन की अंतिम तिथि?

समिति द्वारा जारी विज्ञापन संख्या पी.आर. 323/2025 के अनुसार पहले डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन व शुल्क जमा करने की तिथि: 11 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक निर्धारित थी। अब उम्मीदवारों के हित में इसे बढ़ाकर 9 जनवरी 2026 कर दिया गया है।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2026: नई महत्वपूर्ण तिथियां

कौन कर सकता है आवेदन?

आधिकारिक नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, वह अभ्यर्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट (12वीं) पास किया हो न्यूनतम 50% अंक के साथ (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट), इसके अलावा आयु सीमा राज्य सरकार/बीएसईबी नियमों के अनुसार दी जाएगी।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2026 आवेदन शुल्क (संभावित)

वर्ग शुल्क
सामान्य / OBC 960 रुपये
SC / ST / दिव्यांग 760 रुपये

(अंतिम शुल्क विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा)

ऑनलाइन आवेदन कहां करें?

अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

डीएलएड कोर्स क्यों है जरूरी?

सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का मुख्य रास्ता

CTET / STET जैसी परीक्षाओं में पात्रता

स्थायी और सम्मानजनक करियर विकल्प

Bihar DElEd Admission 2026 के विषय में लगातार पूछे जा रहे प्रश्न और उनसे उत्तर

Q1. डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
A. 9 जनवरी 2026

Q2. डीएलएड कोर्स की अवधि कितनी होती है?
A. 2 वर्ष (2026–2028)

Q3. क्या आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा?
A. हां, शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा।